Agra Fort: आगरा किला में फिर सुनाई देगी शिवाजी की गाथा और मुगलों के इतिहास; रात में टूरिस्ट को होगा उसी दौर का अहसास
Agra Fort News Update आगरा किला में तीन घंटे का साउंड एंड लाइट शो होना प्रस्तावित है। शो प्रारंभ होने से पर्यटकों को यहां रात में रुकने के लिए रात्रि आकर्षण मिलेगा। शो में मुगलों के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोबिंद सिंह की शौर्य गाथा दिखेगी। पोल लगाए जाने की मांगी अनुमति 31 जुलाई से होना है शुरू।
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा किला में पर्यटक तीन घंटे के साउंड एंड लाइट शो का लुत्फ उठा सकेंगे। 31 जुलाई तक साउंड एंड लाइट शो शुरू होना है। जल्द ही ट्रायल शुरू होगा।
शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पर्यटन और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर 31 जुलाई तक साउंड एंड लाइट शो शुरू कराने के निर्देश दिए।आगरा किला में मुगल बादशाह, आगरा की संस्कृति, शिवाजी के आगरा आगमन को दर्शाते हुए साउंड एंड लाइट शो तैयार किया गया है। इसका 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन के साथ शो में चलने वाली क्रिएटिव फिल्म भी फाइनल की जा चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Monsoon Rain: टिटहरी पक्षी ने दिए हैं चार अंडे-चार महीने होगी बारिश!, मानसून को लेकर आखिर क्या है भविष्यवाणीये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर के मकान में देह व्यापार का भंडाफोड़; कमरों में ऐसी हालत में मिले युवक-युवतियां कि शर्म से पानी-पानी हुए अधिकारी
शाम को होगा कार्यक्रम
बैठक में पर्यटन विभाग ने साउंड एंड लाइट शो के शाम सात से रात 10 बजे तक ट्रायल करने और पोल लगाने के लिए कहा। इस पर एएसआई के मुख्यालय से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने पर्यटकों को ताजमहल सहित अन्य सरंक्षित स्मारक में घुमाने के लिए गाइडों में होने वाली आपसी खींचातान से छवि धूमिल होने की समस्या उठाई। इसके लिए पंजीकृत गाइडों, संबंधित संगठन के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।