Liquor Shop Closed: यूपी में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, भांग के ठेके भी नहीं खुलेंगे; आदेश जारी
Liquor Shop Closed In UP गांधी जयंती धूम धाम से मनाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। स्वच्छता कार्यक्रम यूपी में भी जगह−जगह किए जाएंगे। इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिलों में डीएम और मजिस्ट्रेट ने इसके लिए आदेश पारित कर दिए हैं। सोमवार को शराब के साथ साथ भांग की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है सख्ती से इसका पालन कराया जाए।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 10:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा/मथुरा/कासगंज। गांधी जयंती (दो अक्टूबर) के मौके पर आगरा में जिलेभर की शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि दुकानें खुलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की टीम दुकानों की निगरानी करेगी।
मथुरा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया, कि गांधी जयंती के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ेंः PCS Transfer: कासगंज−कन्नौज के SDM बने मथुरा के सहायक नगर आयुक्त, नियंत्रक प्राधिकारी किए कार्यमुक्त
डीएम ने सभी लाइसेंस धारियों को आदेशित किया है। बताया, देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व बीयर की फुटकर दुकानें, माडलशाप, एफएल-2, 2-बी, सीएल-2, एफएल-6 बार के साथ भांग की दुकानें भी बंद रहेंगी।(
ये भी पढ़ेंः यूपी के एक घर में जिस्मफरोशी का गलीच धंधा; कौन दे रहा था देह व्यापार को 'शरण', महिलाओं के मोबाइल से खुलेगा सच!
कासगंज में दिए आबकारी निरीक्षकों को निर्देश
कासगंज की डीएम सुधा वर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर दो अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल-शा, भांग के थोक व फुटकर प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। उन्होंने बंदी को सुनिश्चित कराने के लिए आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।