Lok Sabha Election: फतेहपुर सीकरी, जाट वोट साधने की सीकरी में RLD को चुनौती, सपा-बसपा ने जातीय समीकरण साधकर खड़े किए प्रत्याशी
Lok Sabha Election Fatehpur Sikri News निर्दलीय प्रत्याशी के रूम में आ सकते हैं विधायक पुत्र। तीन समाज के हैं सर्वाधिक मतदाता और तीनों ही समाज के हैं प्रत्याशी। भाजपा के अलावा अन्य प्रमुख दलों ने भी जातीय समीकरणों को साधते हुए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। ऐसे में भाजपा गठबंधन में शामिल रालोद के लिए जाट वोटों को साधकर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
जागरण संवाददाता, आगरा। फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद पार्टी के ही विधायक पुत्र के बगावती तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विधायक पुत्र के बेटे की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की भी चर्चा जोरों पर है।
सांसद के खिलाफ विरोध हो रहा तेज
फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर को लेकर विरोधी स्वर मुखर हो रहे हैं। उनके क्षेत्र में आवागन को लेकर ज्यादा रोष है। जनता के बीच इस विरोध को हवा देने का काम विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र डा. रामेश्वर सिंह कर रहे हैं। दो बार पंचायत और दर्शन करने जाने के दौरान जुटी भीड़ से उन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
बाह जाने के लिए उन्हें प्रशासन ने अनुमति भी प्रदान नहीं की। इस बीच में सर्वाधिक वोट वाले वर्ग ठाकुर समाज के व्यक्ति को कांग्रेस ने टिकट देकर रालोद के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।
Read Also: यूपी की एक ऐसी सीट, जहां मायावती को है भाजपा के प्रत्याशी घाेषित करने का इंतजार, जिताऊ चेहरे की पहेली नहीं सुलझा पाई BJP
रालोद के लिए चुनौती बड़ी है
सांसद राजकुमार चाहर को लेकर दिखी नाराजगी किस समाज में किस करवट बैठेगी, यह तो आने वाला ही समय तय करेगा, लेकिन यह चुनाती रालोद के लिए भी बड़ी है। खासकर फतेहपुरसीकरी विधानसभा में जाट किस करवट बैठेगा, यहीं रालोद की परीक्षा का परिणाम माना जाएगा। इस सीट पर जाट, ठाकुर और ब्रह्मण समाज के सर्वाधिक मतदाता हैं। आखिर में जीत उन्हीं की होगी, यह भी चर्चा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।