Move to Jagran APP

कोरोना ने रोडवेज बस तो आगरा से साइक्लोन यास ने करवा दीं ट्रेनें निरस्त, पढ़ें किन राज्यों के यात्रियों के लिए आाया संकट

आगरा से मध्य प्रदेश के लिए तमाम बसों का संचालन होता है। हर रोज सैकड़ों यात्री इनमें सफर तय करते हैं। पहले से संचालन बंद होने से यात्रियों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें राहत मिल सकती है

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 04:45 PM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 04:45 PM (IST)
यूपी रोडवेज की बसों का पहले से नहीं हो रहा संचालन।

आगरा, जागरण संवाददाता। मध्य प्रदेश ने चार राज्यों के बीच रोडवेज बसों के संचालन स्थगन की अवधि 23 मई से बढ़ाकर 31 तक कर दी है। इससे मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को परेशानी और बढ़ गई है। उन्हें मध्य प्रदेश आने-जाने के लिए और इंतजार करना होगा। यूपी रोडवेज की तरफ से पहले ही बसों का संचालन बंद है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। वहां की सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 31 मई तक स्थगित कर दिया है। आगरा से मध्य प्रदेश के लिए तमाम बसों का संचालन होता है। हर रोज सैकड़ों यात्री इनमें सफर तय करते हैं। पहले से संचालन बंद होने से यात्रियों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें राहत मिल सकती है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के फैसले ने उनका इंतजार और बढ़ा दिया है। मुरैना, भिंड, ग्वालियर तो तमाम यात्रियों का अक्सर आना-जाना रहता है।

साइक्लोन यास के चलते चार ट्रेनें निरस्त

साइक्लोन यास को देखते हुए रेलवे द्वारा ओडिशा और पश्चिम बंगाल से चलने वाली ट्रेनों काे लगातार निरस्त किया जा रहा है। अचानक ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। आगरा से होकर चलने वाली चार ट्रेनें भी तूफान के चलते निरस्त कर दी गई हैं। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 08477-78 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस तूफान के चलते निरस्त रहेगी। इसमें पुरी से चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस 25 से 27 मई और ऋषिकेश से पुरी जाने वाली ट्रेन 24 से 26 मई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02320 आगरा कैंट- कोलकाता को 27 मई को निरस्त किया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 03168 अागरा कैंट- कोलकाता को 29 मई को निरस्त किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.