Move to Jagran APP

Agra News: डीएम साहब, मैं जिंदा हूं, पेंशन दिलवा दीजिए, कलेक्ट्रेट में तख्ती डालकर पहुंचे 70 वर्षीय दीनानाथ यादव

Agra News In Hindi Today नगला हंसराज एत्मादपुर के 70 वर्षीय हंसराज को एक साल से मिल रही थी वृद्धावस्था पेंशन। लेकिन अब उनकी पेंशन रोक दी है। बताया कि ग्राम सचिव ने उनकी पेंशन को रुकवा दिया है। जिंदा को मृत दिखाया गया है। इससे परेशान होकर वे डीएम दफ्तर में अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देने खुद पहुंचे।

By amit dixitEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 11:37 AM (IST)
Hero Image
नगला हंसराज के हैं 70 वर्षीय दीनानाथ यादव
जागरण संवाददाता, आगरा। डीएम साहब, मैं जिंदा हूं। मुझे पेंशन की सख्त जरूरत है। पेंशन दिलवाइए। ग्राम सचिव गौरव पाठक ने गलत तरीके से मेरा नाम पेंशन की सूची से हटाते हुए मृतक में शामिल कर दिया। मुझे न्याय चाहिए। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

कुछ इन्हीं शब्दों के साथ शनिवार को नगला हंसराज एत्मादपुर के 70 वर्षीय दीनानाथ यादव ने अपनी परेशानी बयां की। दीनानाथ हाथ में मैं जिंदा हूं की तख्ती भी लिए हुए कलक्ट्रेट पहुंचे थे।

साल भर पहले मिलना शुरू हुई थी वृद्धावस्था पेंशन

बुजुर्ग दीनानाथ यादव ने बताया कि एक साल पूर्व वृद्धावस्था पेंशन मिलना शुरू हुई थी। बैंक खाते में कभी 200 तो कभी 400 रुपये आ जाते थे। इससे गुजर बसर हो जाता था। मार्च 2023 को आखिरी बार पेंशन मिली। अप्रैल में पेंशन न आने की शिकायत ब्लाक कार्यालय में की गई लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई फिर इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन और खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह से की गई। समाज कल्याण अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया।

ग्राम सचिव ने रुकवा दी पेंशन

दीनानाथ ने बताया कि पेंशन से संबंधित दस्तावेज आनलाइन लगवाए तो पता चला कि 30 जून को ग्राम सचिव गौरव पाठक ने पेंशन रुकवा दी। मृतक सूची में नाम अंकित करा दिया। एक बार फिर इसे इसकी शिकायत ब्लाक कार्यालय में की गई लेकिन न तो सुनवाई हुई और न ही दोषी पर कोई भी कार्रवाई।

ये भी पढ़ेंः UP Police: 500 रुपये में खैनी, नेवला और बीड़ी के बंडल; बुलंदशहर में पुलिस वैन में बंद बंदियों को खाकी ने मुहैया कराए तंबाकू के पदार्थ

शनिवार दोपहर मैं जिंदा हूं की तख्ती लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे दीनानाथ की डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से मुलाकात नहीं हो सकी। एक प्रशासनिक अधिकारी को उन्होंने ज्ञापन सौंपा। अधिकारी ने समस्या के निस्तारण के आदेश दिए। बीडीओ एत्मादपुर से इसकी रिपोर्ट तलब की है।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: वीकेंड और कार्तिक माह के अंतिम दिनों में दर्शन की दीवानगी; भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े हालात

पहले भी आ चुके हैं मामले 

वृद्धावस्था पेंशन में बुजुर्ग को मृतक सूची में दिखाकर पेंशन रोकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बुजुर्ग कलक्ट्रेट और तहसील सदर पहुंच चुके हैं। जांच के बाद उनकी पेंशन चालू करवाई की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।