Move to Jagran APP

Fire In Agra: जूता सोल की दुकानों में लगी भीषण आग, विकराल लपटों से व्यापारियों में दहशत, छाया काला धुआं

Fire In Agra Shop आगरा के व्यस्त चौराहे पर लपटों में घिरी दुकानों ने फैलीयी दहशत। मंटोला के सदर भट्टी चौराहे की घटना। सोल शू मैटीरियल और जूते की दुकानों में लगी भीषण आग। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी आग काबू करने में जुटीं। सदर भट्टी चौराहे से धाकरान चौराहा रोड पर वाहनों का आवागमन रोका। दुकानों का शटर खुलने पर धुआं दिखा था।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 12:32 PM (IST)
Hero Image
Agra News: दुकानों में लगी आग को बुझाने में जुटे दमकल कर्मचारी।
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा के नाई की मंडी में सदर भट्टी चौराहे के पास घनी आबादी में दोमंजिला भवन में संचालित केमिकल गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। केमिकल से भरे ड्रमों में धमाकों से इलाका दहल गया। गोदाम लपटों में घिर गया।

आग ने सामने स्थित सोल के गोदाम को चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने घरों को खाली कर दिया। धमाकों के चलते मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत चार दमकलकर्मी झुलस गए।सुबह से शाम तक दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे रहे। इस दौरान कई बार आग भड़कने पर अफरातफरी मची। शाम सात बजे आग को पूरी तरह से काबू किया जा सका।

घराें में लोगों ने दुकानें बना ली हैं

घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। सदर भट्टी चौराहे के पास दर्जीपाड़ा में 10 फीट की गली में घराें में लोगों ने दुकानें बना ली हैं। यहां व्यवसायिक कार्य होता है, लोगों ने सोल,जूता, केमिकल और शू मैटीरियल के दुकान और गोदाम में बना रखे हैं।

चार महीने कमला नगर के रहने वाले शंकर ने राजकुमार से दोमंजिला भवन किराए पर लिया था। ममता सेल्स के नाम से दोमंजिला भवन में केमिकल का गोदाम बनाया था। यहां पेट्रोलियम पदार्थ साल्वेंट, सुलोशन, थिनर आदि का भंडारण था। इनसे जूतों को चिपकाने और सोल को कलर करने में प्रयोग होने वाला केमिकल बनाया जाता है। यह केमिकल अत्यधिक ज्वलनशील होता है।

केमिकल का भंडारण था

एसीपी कोतवाती सर्किल सुकन्या शर्मा ने बताया कि शंकर के गोदाम के बराबर में सपना इंटरप्राइजेज के नाम से सोल का गोदाम है। इसमें भी प्रथम तल पर केमिकल का भंडारण था। जबकि सामने सुनील का सोल का गोदाम है। हादसा शंकर के गोदाम में हुआ। उस समय कर्मचारी अंदर मौजूद था। अचानक आग लगी और वहां रखा 20 लीटर का केमिकल से भरा ड्रम फट गया।

फर्श पर केमिकल फैलने से आग ने विकराल रूप ले लिया। वह दोमंजिला भवन में फैल गई। गोदाम में रखे फायर एक्सटिंग्यूशर से आग को काबू करने का प्रयास किया। तब तक लपटें दोमंजिला भवन काे पूरी तरह से चपेट में ले चुकी थीं।

दस दमकलों को करनी पड़ी मेहनत

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने 10 दमकलों को मौके पर बुला लिया। गोदाम में रखे ड्रमों में धमाकों से आसपास काला धुंआ फैल गया। वहां मौजूद लोगाें का सांस लेना मुश्किल हो गया।लोगाें के कपड़े काले पड़ गए।विकराल लपटों से देवेंद्र कुमार, सोमदत्त सोनकर, दमकलकर्मी रामकेश और श्याम कुमार झुलस गए। मौके पर एंबुलेंस को बुला लिया गया। अग्निशमन अधिकारियों और दमकलकर्मियों को वहीं पर प्राथमिक उपचार दिया गया।

आसपास के गोदामों तक आग फैलने की आशंका के चलते पुलिस ने उन्हें खाली कराया। गोदाम के सामने रहने वाले सोनू टंडन के छज्जे तक लपटें पहुंचने से उनका परिवार दहशत में आ गया। वह परिवार समेत घरों से सुरक्षित स्थान पर चले गए। केमिकल गोदाम के पीछे छोटी अथाई बस्ती है। गोदाम के पीछे बने घर में रहने वाले प्रभू सिंह भी परिवार समेत घर से बाहर निकल आए। उनके आसपास के कई और मकान भी लोग खाली करके बाहर आ गए।

तीन गोदाम तक पहुंची आग

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि आग ममता सेल्स के गोदाम में ली थी।वहां रखे ड्रमों में धमाके होने से लपटों ने सामने स्थित बिनाका सोल और उसके बराबर में स्थित एक अन्य गोदाम को चपेट में लिया। इन गोदाम के मालिक सुनील हैं।सुनील का सोल गोदाम भी जल गया। गली में एक दर्जन से अधिक दुकान और गोदाम हैं। इनके मालिक भी बुरी तरह से दहशत में थे।

धमाकों के साथ फट रहे थे ड्रम, रोकना पड़ा आवागमन

गोदाम में 20-20 लीटर के ड्रम रखे थे। यह धमाकों के साथ लगातार फट रहे थे। इससे वहां मौजूद भीड़ में कई बार भगदड़ मची। पुलिस ने गली के आसपास एकत्रित भीड़ को वहां से हटा दिया। लोगाें काे बताया कि केमिकल के चलते हवा में सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसके बाद लोग वहां से हटे। पुलिस ने धाकरान चौराहे से सदर भट्टी चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों को रोक दिया। स्कूल की छुट्टी के बाद कई बच्चों को इस रास्ते से होकर जाना था। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने बच्चाें को दूसरे रास्ते होकर निकाला।

धमाकों से जर्जर हुआ भवन

जिस गोदाम में आग लगी वह दोमंजिला भवन में बना है। केमिकल से भरे ड्रमों में धमाकों के चलते पूरा भवन जर्जर हो गया। भवन में दरारें आने पर लोगों उधर से निकलने रोक दिया। गली के दोनों ओर पुलिस तैनात कर दी। पुलिस को डर था कि जर्जर हो चुका भवन कभी भी ढह सकता है।

गोदाम के बराबर में मिले केमिकल से भरे ड्रम

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि ममता सेल्स के बराबर में ही सपना इंटरप्राइजेज नाम से सोल का गोदाम है। इसकी दूसरी मंजिल पर पुलिस को 150 से अधिक केमिकल के ड्रम मिले। इन ड्रम को जब्त किया गया है। वहीं, जिस गोदाम में आग लगी थी। उसके पिछले हिस्से की दीवार को तोड़ा गया। गोदाम के पिछले हिस्से में केमिकल से भरे ड्रम दिखाई दे रहे थे। इसके चलते दमकलकर्मी अंदर घुसने का साहस नहीं जुटा सके। डर था कि केमिकल से भरे ड्रमों में धमाका हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः Firozabad News: बिजली विभाग की नई व्यवस्था से अब लाइन में लगने का झंझट खत्म, बिल जमा करने अपनाएं ये प्रक्रिया

गोदाम मालिक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

घनी आबादी के केमिकल गोदाम बिना अनुमति के खोला गया था।अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं थी। आबादी के बीच इस तरह के गोदाम नहीं खोले जा सकते हैं। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि गोदाम संचालक और उसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Liquor Shop Closed: यूपी में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, भांग के ठेके भी नहीं खुलेंगे; आदेश जारी

  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।