Move to Jagran APP

Agra News: छह मौतों के बाद भी आगरा की सड़कों पर नहीं बदले हालात, रविवार को तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो को पीछे से मारी टक्कर

Agra Accident News In Hindi छह मौतों के बाद भी नहीं बदले हालात रात में चालानसुबह फिर हादसे। रविवार को हालात फिर पहले जैसे हो गए। आटो और डग्गामार वाहन सवारियों को जानवरों की तरह ठूंस कर खुलेआम फर्राटा भरते नजर आए। चौराहों पर तैनात पुलिस ने इन्हें देख कर भी अनदेखा कर दिया। रविवार को फिर से हादसा हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 12:11 PM (IST)
Hero Image
Agra News: आगरा में रविवार को हादसा फिर घटित हो गया।
जागरण संवाददाता, आगरा। हादसों के बाद जिम्मेदार किस तरह कागजी सबक लेते हैं। इसकी रवानगी रविवार को आगरा - दिल्ली हाइवे पर देखने को मिली। जिस मार्ग पर शनिवार को दो हादसों में सात लोगों ने जान गवां दी, वहां आटो, बैटरी रिक्शा और डग्गेमार वाहन मानक से दोगुनी सवारियां लेकर आवागमन करते नजर आए।

रामबाग चौराहे पर ट्रक की टक्कर से लोडिंग टेंपो में बैठा युवक घायल हो गया और ताजगंज के दिगनेर में कैंटर की टक्कर से घायल छात्र की मृत्यु हो गई।

छह मौतों के बाद नहीं जागे जिम्मेदार

शनिवार को नेशनल हाइवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने हादसे में आटो चालक समेत छह की मौत हो गई। रात पुलिस ने अपनी खामियों को रफू करते हुए कुछ ही देर में 200 आटो से ड्राइवर के बगल लगी सीट उतरवाई और 100 से ज्यादा के चालान और दस वाहन सीज किए।

Read Also:Agniveer Recruitment Rally: आज शाम से एमजी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, ट्रैफिक की ये होगी नई व्यवस्था

रामबाग पर लोडिंग टेंपो सवारियों को बैठा कर धड़ल्ले से गाड़ी दौड़ा रहा था। पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में बैठा एक युवक घायल हो गया। डंपर चालक ने गाड़ी दौड़ाई और आगे एक कार को टक्कर मार दी। रामबाग पुल के पास पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि इसके बाद भी डग्गामार वाहन पूर्ववत घूमते दिखाई दिए।

बाइक सवार छात्र की मौत,हंगामा

दिगनेर का रहने वाला इंटरमीडिएट का छात्र तरुण ठाकुर घर से रोहता के लिए जा रहा था। नहर के पास उसे कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए स्वजन ने रास्ता जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा कर उन्हें शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक दर्जन चौराहे पर बेखौफ दौड़ते वाहन

मंडी समिति से लेकर रूनकता तक रामबाग,वाटरवर्क्स, सुल्तानगंज पुलिया, भगवान टाकीज, खंदारी , आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल, सिकंदरा, सब्जी मंडी समेत एक दर्जन से अधिक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहती है। इसके बावजूद हर चौराहे पर आटो और डग्गामार वाहन सड़क घेरकर सवारी भरते हैं और पुलिस की आंखों के सामने ओवरलोड होने के साथ जाम का कारण भी बनते हैं।

सड़क पर पैदल खड़ा हर व्यक्ति इन्हें सवारी नजर आता है। पीछे से आ रहे वाहनों को देखे बिना ही इनका हैंडल सवारी की ओर मुड़ जाता है अब पीछे वाला अगर खुद ब्रेक लगा ले तो ठीक वरना अगर हादसा हुआ तो कुछ ही देर में इनके साथी चालक इकट्ठा हो जाते हैं और उल्टा पीड़ित से ही वसूली की जाती है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।