Move to Jagran APP

Master Plan: एडीए बोर्ड की बैठक 21 को, सैकड़ों आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम रूप में महायोजना

Agra महायोजना 2031 पर किया जाएगा विचार 612 लोगों ने आपत्तियां दायर की थीं। आपत्तियों का सत्यापन किया। एडीए के एक अधिकारी ने बताया कि महायोजना में 65 फीसद आपत्तियां भू-उपयोग के परिवर्तन को लेकर हैं। उपयोग में परिवर्तन की जरूरत नहीं है। ऐसे में भू-उपयोग में बदलाव नहीं होगा।

By Nirlosh KumarEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 07:03 PM (IST)
Hero Image
Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण की बैठक 21 अक्टूबर को होगी।
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा विकास प्राधिकरण एडीए बोर्ड की बैठक 21 अक्टूबर को होगी। इसमें अमृत योजना में बनाई गई महायोजना, 2031 पर मंथन किया जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद महायोजना शासन को भेजी जाएगी।

शासन स्तर पर बैठकों के कई दौर के बाद महायोजना, 2031 पर जनता के सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। पांच दिन तक आपत्तियों व सुझावों पर चर्चा हुई थी। 600 आपत्तियों के निस्तारण के बाद महायोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

  • एडीए ने 16 साल पूर्व आगरा महायोजना-2021 लागू की थी
  • इस महायोजना के तहत शहर को सात जोन में बांटा गया
  • एक साल पूर्व शासन के आदेश पर महायोजना-2031 का प्रारूप बनना शुरू हो गया था।
  • पूर्व तत्कालीन एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में बैठकें हुई थी जिसमें आपत्तियां मांगी गई थीं।
यह है महायोजना-2031 का प्रारूप

  • भू उपयोग, क्षेत्रफल हेक्टेयर में, प्रतिशत,
  • आवासीय, 15964.58, 48 प्रतिशत
  • व्यावसायिक, 1312.93, चार प्रतिशत
  • औद्योगिक, 2275.45, सात प्रतिशत
  • सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक, 3871.01, 12 प्रतिशत
  • पर्यटन, 625.56, दो प्रतिशत
  • यातायात एवं परिवहन, 3265.94, दस प्रतिशत
पार्क, खुले स्थल, हरित पट्टी एवं क्रीड़ास्थल, 4611.66, 14 प्रतिशत - अन्य परिसर, 1307, चार प्रतिशत

21 अक्टूबर को एडीए बोर्ड की बैठक में महायोजना को प्रस्तुत किया जाएगा। बोर्ड की स्वीकृति के बाद महायोजना को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।