जेल में भी बदमाशी...लिखकर इंस्टाग्राम पर किशाेरों ने डाले वीडियो, आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंध
Agra News राजकीय संप्रेक्षण गृह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जेल में भी बदमाशी कैप्शन लिखकर पोस्ट किया गया है जिसमें कई बाल अपचारी एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि किशोर गृह में बाल अपचारियों के पास मोबाइल कैसे पहुंच गया उन्होंने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए और स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जागरण संवाददाता, आगरा। राजकीय किशोर गृह की सुरक्षा व्यवस्था में कर्मचारियों की लापरवाही का मामला रविवार को सामने आया है। राजकीय किशोर गृह में रखे गए बाल अपचारियों के वीडियाे और फोटो रविवार को इंस्टाग्राम पर प्रसारित हो गए।
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो इट्स खलनायक पंडित 001 की आईडी पर प्रसारित हुए हैं। किशोर गृह में पॉक्सो व दुष्कर्म के मामले में रखा गया बाल अपचारी और उसके साथ रखे गए अन्य किशोर एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को जेल में भी बदमाशी लिखकर पोस्ट किया गया है, जिसमें कई बाल अपचारी एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि किशोर गृह में बाल अपचारियों के पास मोबाइल कैसे पहुंच गया, उन्होंने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए और स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा में भेजा था बाल अपचारी को संप्रेक्षण गृह
अछनेरा थाना पुलिस ने बाल अपचारी को इस वर्ष 16 जून में किशेारी को अगवा कर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा में राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। उसके विरुद्ध किशोरी के पिता ने 17 मई को बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने व पाक्साे एक्ट की धारा में अछनेर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा किशोरी को बरामद करने पर उसके बयान के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढाई गई थी।
ये भी पढ़ेंः UP News: जींस-शर्ट पहनकर शहर की सड़कों पर निकले SP ट्रैफिक मनोज यादव, ट्रिपल राइडिंग करने वालों की आई शामत
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: भक्तों के सैलाब से भरीं बांकेबिहारी की कुंज गलियां, दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।