Agra News: कैश से भरा स्टेट बैंक का एटीएम में उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV की डीवीआर चेक कर रही पुलिस, बार्डर पर नाकाबंदी
Agra Crime News In Hindi एटीएम में 30 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। मकान के प्रथम तल पर रहने वाले मालिक रामनिवास रावत ने आहट होने पर शोर भी मचाया लेकिन बदमाशों के हथियारबंद होने की आशंका के चलते वह बाहर नहीं आए। पुलिस काे सूचना देने पर वह दो मिनट में पहुंच गई तब तक बदमाश एटीएम उखाड़ने के बाद उसे गाड़ी में लादकर फरार हाे चुके थे।
जागरण, संवाददाता, आगरा। घने कोहरे में कागारौल में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।आगरा रोड पर लगा दोमंजिला मकान के नीचे लगा स्टेट बैंक का एटीम रविवार रात तीन बजे बदमाश उखाड़ ले गए। एटीएम में 30 लाख रुपये बताए जा रहे हैं।
मकान के प्रथम तल पर रहने वाले मालिक रामनिवास रावत ने आहट होने पर शोर भी मचाया, लेकिन बदमाशों के हथियारबंद होने की आशंका के चलते वह बाहर नहीं आए। पुलिस काे सूचना देने पर वह दो मिनट में पहुंच गई, तब तक बदमाश एटीएम उखाड़ने के बाद उसे गाड़ी में लादकर फरार हाे चुके थे।
दो मंजिल है मकान
कागाराैल में मुख्य मार्ग के किनारे रामनिवास रावत का दोमंजिला मकान है। मकान के बाहर स्टेट बैंक का एटीएम है। रविवार रात तीन बजे परिवार के लोगों को नीचे खटपट की आवाज लगी। आशंका होने पर उन्होंने चोर-चोर का शोर भी मचाया, लेकिन उनके पास हथियार होने की आशंका से परिवार बाहर नहीं आया। रावत ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो मिनट में पहुंच भी गई, तब तक बदमाश एटीएम को उखाड़ गाड़ी में लाद कर भाग चुके थे।ये भी पढ़ेंः UP Police Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी; बंपर भर्ती शुरू, एसआइ-एएसआइ और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए करें आवेदन
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
एटीएम लूट कर ले जाने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाकाबंदी कर जिले की सीमा सील करा चेकिंग कराई। तब तक बदमाश पकड़ से दूर जा चुके थे। आशंका है कि बदमाश एटीएम को लूटकर राजस्थान की ओर भाग निकले। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।ये भी पढ़ेंः UP News: चैट-वीडियो कॉल और धोखा...लड़कियाें का जाल बिछाकर फंसाने वाले गैंग का भंडाफोड़, इस खतरनाक 'खेल' को कहते हैं Sextortion
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सीसीटीवी की डीवीआर चेक कर रही पुलिस
बताया जाता है कि बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ नहीं ले जा सके। पुलिस बैंक कर्मियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक करा रही है। इससे कि बदमाशों की संख्या और वह किस गाड़ी से आए थे, इसकी जानकारी मिल सके।