Dholpur News: पुजारी की नृशंस हत्या, चार टुकड़ों में बोरी में मिली लाश, 10 वर्ष पहले छोड़ा था मुस्लिम धर्म
Dholpur News राजस्थान में मंदिर के पुजारी की बदमाशों ने काट कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक का शव चार टुकड़ों में प्लास्टिक के बोरे में पार्वती नदी के किनारे मिला। महामुद्दीन खान ने 10 वर्ष पूर्व मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 22 Dec 2022 11:16 AM (IST)
धौलपुर, जागरण टीम (गजेन्द्र कांदिल)। धौलपुर जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के टोंटरी गांव में बीती रात माता मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने लाश को पार्वती नदी किनारे चार अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बांध कर फेंक दिया। बुधवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने चार बोरों में बंद खून से लथपथ अवस्था में लाश देखी तो खलबली मच गई। घटना की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और हत्याकांड की छानबीन की।
10 वर्ष पहले अपनाया था हिंदू धर्म
60 वर्षीय महामउद्दीन खान निवासी भीमगढ़ विगत 10 साल से टोटरी गांव स्थित पार्वती नदी किनारे माता के मंदिर पर बतौर पुजारी रहता था। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर पर पहुंचकर धारदार हथियारों से चार टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी। बदमाश पुजारी की लाश को चार अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बांध कर पार्वती नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चार बोरों में खून से लथपथ अवस्था में लाश को देखा तो होश उड़ गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची टीम ने किया मुआयना
वारदात की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालातों का जायजा लेकर मौका मुआयना किया है। चार बोरों में बंद लाश को पुलिस ने कब्जे में लिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। अभी तक बदमाशों का पुलिस को सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की अलग-अलग टीम बदमाशों की छानबीन कर रही है।ये भी पढ़ें...
Vrindavan: शुक्रवार शाम से वाहनों की एंट्री बंद, स्थानीय गाड़ियों को पास से प्रवेश, ये है पार्किंग व्यवस्था
मुस्लिम धर्म छोड़कर अपनाया था हिंदू धर्म
पुजारी महामउद्दीन खान ने विगत 10 साल पूर्व मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी टोटरी गांव के नजदीक पार्वती नदी के बीहड़ों में माता के मंदिर पर पूजा-पाठ का काम करता था। अभी तक की छानबीन में पुरानी रंजिश या कोई अन्य मामला सामने निकल कर नहीं आया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें...Agra Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, अलाव जले और निकले हीटर, पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।