PM Modi in Agra: 'दोनों लड़कों की दोस्ती, तुष्टिकरण की राजनीति', आगरा पहुंचे PM मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
PM Modi in Agra आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में इस सभा का आयोजन किया गया है। इसी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। राधे राधे के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू हुआ । पीएम मोदी ने कहा कि पहले वह कुछ देने के लिए आते थे। योजना लेकर या उद्घाटन के लिए आता था। आज मांगने के लिए आया हूं।
जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को यूपी के आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों हैं। कोठी मीना बाजार मैदान में सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान मोदी.. मोदी के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।
आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में इस सभा का आयोजन किया गया है। इसी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। राधे राधे के साथ पीएम मोदी का संबोधन शुरू हुआ ।
'आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं'
पीएम मोदी ने कहा कि पहले वह कुछ देने के लिए आते थे। योजना लेकर या उद्घाटन के लिए आता था। आज मांगने के लिए आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। इसीलिए, देश एकजुट होकर कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार।"भाजपा गांव-गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है।"
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आगरा, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। #मोदीमय_उत्तरप्रदेश https://t.co/nilV6ZvLp0
— BJP (@BJP4India) April 25, 2024
'बन रहा है डिफेंस कॉरिडोर'
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती हुई शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है। अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना के लिए, आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे।"भाजपा गांव-गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है।"
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आगरा, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। #मोदीमय_उत्तरप्रदेश https://t.co/nilV6ZvLp0
— BJP (@BJP4India) April 25, 2024