Agra Cantt Station: ट्रेन से उतरते ही पर्यटक कह उठेंगे वाह! आगरा, मुगलिया दौर आएगा याद
Agra Cantt Station कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने का काम कई माह से चल रहा है। पहला चरण में सरकुलेटिंग एरिया में फुव्वारा बनाया गया है।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Fri, 21 Aug 2020 04:07 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। कैंट रेलवे स्टेशन की विदेश के स्टेशन की तर्ज पर तस्वीर बदली जा रही है। पहले चरण में स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में फुव्वारा और हरियाली लगाई गई है। दूसरे चरण में स्टेशन का मुख्यद्वार और दीवारों को मुगलिया थीम पर सजाने की योजना है। कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने का काम कई माह से चल रहा है। पहला चरण में सरकुलेटिंग एरिया में फुव्वारा बनाया गया है। इसमें दर्जनों रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई हैं। यहां आने वाले यात्रियों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इस फुव्वारा का उद्घाटन माह के अंत में किया जाना है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद रेलवे दूसरे चरण में स्टेशन के मुख्य गेट और दीवार को बदला जाना है। इसको मुगलिया थीम पर बदलने और लाइटिंग की योजना है। एडीआरएम मुदित चंद्रा ने बताया कि पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में मुख्यद्वार और दीवारों को मुगलिया थीम पर सजाने की योजना है।
स्टेशनों की सुरक्षा हो रही कड़ी
स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कैंट स्टेशन के बाद आगरा फोर्ट और राजा मंडी स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। राजा मंडी स्टेशन पर लिफ्ट भी लगाई जानी है। इसके अलावा आरपीएफ को हाईटेक करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी दिए जाने हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।