मस्जिद में महिला की सिर कुचलकर हत्या केस; CCTV से संदेह के दायरे में आया युवक, जल्द खुलासा कर सकती है आगरा पुलिस
Agra Crime News In Hindi Today सीसीटीवी फुटेज से संदेह के दायरे में आया खैराती टोला का युवक। मस्जिद में महिला की हत्या को घटना को लेकर पुलिस गंभीर है। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला के शव का सोमवार को चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताज पूर्वी गेट के पास मस्जिद में रविवार को महिला की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खैराती टोला का युवक संदेह के दायरे में है। वह आगरा कालेज का छात्र है। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही वह साक्ष्य संकलन में जुट गई है। मस्जिद में सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस जल्दी ही पर्दाफाश कर सकती है।
ताजमहल पूर्वी गेट से दशहरा घाट से नगला पैमा जाने वाले अति सुरक्षित क्षेत्र में आता है। यहां पर पुलिस बैरियर से 100 कदम की दूरी पर लकड़हारा मस्जिद है। मस्जिद में रविवार दोपहर लगभग 38 वर्षीय महिला का खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था। महिला का पत्थर से चेहरा कुचलकर हत्या की गई थी। प्रथम द़ृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा था।
पर्स से मिले फोटो की मदद से पहचान
महिला के पर्स से मिले युवक आमिर के फोटो की मदद से पुलिस ताजगंज के बिल्लोचपुरा उसके घर तक पहुंची। वहां से महिला का नाम-पता मिलने पर उसके स्वजन से संपर्क किया।हत्याकांड के पर्दाफाश में लगी पुलिस टीमों ने नगला पैमा स्थित पुलिस बैरियर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में महिला साढ़े नौ बजे संदली मस्जिद से निकलती दिखाई दी। फुटेज में दिखाई दिया एक युवक पुलिस के संदेह के दायरे में आया। स्वजन को उक्त फुटेज दिखाया, वह युवक को नहीं पहचानते थे। संदली और लकड़हारा मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वालों को भी फुटेज दिखाए। सर्विलांस टीम ने आसपास के लोगों को भी फुटेज दिखाया। जिससे युवक का सुराग मिला।
आगरा कॉलेज का है छात्र
फुटेज में आया संदिग्ध ताजगंज के खैराती टाेला का रहने वाला है। आगरा कॉलेज का छात्र है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही वह घटनास्थल समेत अन्य जगहों से साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है।डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि फुटेज के आधार पर युवक को हिरासत में लिया है, पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इलाके में अन्य सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Agra: लाइक-कमेंट और शेयर के फेर में फंसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती, 5 के 10 हजार मिले तो कर बैठी ऐसा काम, खाली हुआ अकाउंट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।