आगरा की पार्टियों में विदेशी गांजा से नशा! गिरफ्तार हुआ प्रॉपर्टी डीलर का बेटा, बोला- स्नैप चैट से होती है डील
Agra Crime News In Hindi दिल्ली पु़लिस के इनपुट पर एनसीबी लखनऊ की टीम ने खंदारी के अपार्टमेंट से कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसके पास विदेशी गांजा बरामद हुआ था। आरोपित युवक की कार और फ्लैट में गांजा रखा था। पूछताछ में बताया कि शहर की पार्टियों में युवाओं को विदेशी गांजा की सप्लाई दिया करता है।
जागरण संवाददाता, आगरा। ताजनगरी की कई पार्टियों में युवा अब विदेशी गांजे का नशा कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के इनपुट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लखनऊ की टीम ने खंदारी स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट में रविवार रात छापा मारकर प्रापर्टी डीलर के बेटे आकाश गोयल को गिरफ्तार किया। उसकी कार से कनाडियन गांजा बरामद किया।
पार्टियों में बेचता था गांजा
आकाश पर आरोप है कि वह अपने मित्रों और उनके परिचितों की पार्टियों में यह गांजा बेचता था। विदेशी गांजे की डील स्नैप चैट पर होती थी। पुलिस आरोपित से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी कर रही है। एनसीबी की टीम ने रविवार रात को चर्च रोड स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट की पार्किंग से आकाश गोयल को पकड़ा। उसकी कार की तलाशी लेने पर डैश बोर्ड में 30 ग्राम गांजा की पुड़िया मिली। इसके बाद उसके फ्लैट के कमरे की तलाशी ली, वहां से 30-30 ग्राम गांजा की दो पुड़ियां मिलीं।
पिता हैं प्रॉपर्टी डीलर
टीम ने मौके पर डीडीई किट से जांच की, पुड़ियों में गांजा होने की पुष्टि हुई। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पिता प्रापर्टी डीलर हैं। वह दो वर्ष पहले दिल्ली में एक मित्र की पार्टी में शामिल होने गया था। वहां पहली बार उसने कनाडा के गांजे का नशा किया था। पार्टी में गुरुग्राम के एक मित्र ने उसकी मुलाकात दिल्ली के एक ड्रग पैडलर सेंटो से कराई। सेंटो स्नैप चैट पर संपर्क करता था। डील के बाद ऑनलाइन भुगतान करता था।ड्रग पैडलर कोरियर से भेजता था पैकेट
ड्रग पैडलर उसे कोरियर के माध्यम से विदेशी गांजे का पैकेट भेजता था। आकाश ने बताया कि पहले वह खुद नशा करने के लिए मंगाता था। बाद में उसने विदेशी गांजे के शौकीन अपने मित्रों को भी इसे बेचना शुरू कर दिया। जिससे कि वह अपना खर्चा निकाल सके।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार सिंह ने बताया कि एनसीबी के उप निरीक्षक शुभम मिश्रा ने आकाश गोयल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।आरोपित से पूछताछ मे आधा दर्जन मित्रों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें वह गांजा बेचता था। उसके मित्रों के बारे में छानबीन की जा रही है।फर्जी नाम से मिलते हैं ड्रग पैडलर
आकाश ने पूछताछ में बताया कि बड़ी पार्टियों में विदेशी गांजा देने वाले ड्रग पैडलर माल बेचने से पहले ही शर्त रख देते हैं कि उनका नाम और पता नहीं पूछा जाएगा। वह मोबाइल नंबर नहीं देते हैं, सिर्फ स्नैप चैट पर ही उनसे संपर्क किया जा सकता है। दिल्ली के ड्रग पैडलर सेंटों का असली नाम कोई नहीं जानता। वह इसी नाम से स्नैप चैट पर संपर्क करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।