Branded Makeup की शौकीन थी नई दुल्हन, पति ने नहीं दिलाया तो कर डाली ये हरकत; पुलिस ने भी पकड़ लिया सिर
शादी के दो माह बाद मेकअप किट खत्म होने पर पत्नी ने पति से सामान लाने को कहा लेकिन पति भूल गया। संकोच में पत्नी ने जिद नहीं की लेकिन सास से विवाद बढ़ा। पति के विरोध पर पत्नी मायके चली गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद पति ने गलती मानी और मेकअप किट दिलाने का वादा किया। दोनों साथ लौट गए।
जागरण संवाददाता, आगरा। शादी के दो माह बाद पत्नी की मेकअप किट का सामान खत्म होने लगा। पत्नी ने पति को जानकारी दी। पति ने जल्द दिलाने का आश्वासन दिया और फिर भूल गया। नई शादी के कारण पत्नी संकोच में जिद नहीं कर पाई पर उसने गुस्सा निकालने के लिए सास से लड़ना शुरू कर दिया।
पति के विरोध पर विवाद बढ़ा और पत्नी मायके आ गई। दो माह मायके रहने के दौरान पुलिस से शिकायत कर दी। परिवार परामर्श मेंं काउंसलिंग हुई। पहली ही तिथि में दोनों में समझौता हो गया।
काउंसलर ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र के नए भवन में आठ केबिनों में दंपती की गोपनीयता का ध्यान रख मध्यस्थता कराई जाती है। अच्छे सुविधापूर्ण माहौल में दंपती मानसिक रूप से आराम के मूड में आ जाते हैं। इससे सुलह कराने के दौरान काफी आसानी रहती है। शनिवार को बीस और रविवार को दस दंपतियों में समझौता कराया गया।
पति भूल गया मेकअप दिलाना
एक दंपति की शादी इसी वर्ष हुई है। पत्नी को ब्रांडेड लिपिस्टिक ,काजल और बिंदी आदि सामान लगाने का शाैक है। शादी के बाद वो मायके से अपने लिए कंंपनी की मेकअप किट लेकर आई थी। दो माह बाद मेकअप का सामान खत्म होने लगा। पति से लाने को कहा तो उसने हामी तो भरी पर सामान दिलाने नहीं ले गया।
पत्नी संकोच में कह नहीं पाई पर गुस्सा निकालने के लिए सास से गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगी। विवाद होने पर पति ने डांटा तो मायके चली गई। पुलिस से शिकायत कर दी। काउंसलिंग के लिए आने पर जब काउंसलर ने बात की तो गुस्से की असल वजह सामने आ गई। पति ने गलती मानी और तुरंत मेकअप किट दिलाने का वादा किया। दंपति वहीं से साथ घर चले गए।
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
वहीं, फिरोजाबाद में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने विवाहिता को मारपीट कर कुछ दिन पहले घर से निकाल दिया। रैपुरा रोड ठारपूठा निवासी शिवानी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी को विकास सविता निवासी रेहना रोड नई आबादी के साथ हुई थी। शादी में मिले दान दहेज से ससुरालीजन असंतुष्ट थे।
वे उस पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव डालते थे। मांग पूरी न होने पर पति, जेठ विनय सविता, रवि कुमार, जेठानी उर्मिला और ननद रश्मि देवी आए दिन ताने मार कर प्रताड़ित करते थे। पिटाई भी की जाती थी। 20 मई की सुबह 10 बजे आरोपितों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। आरोपितों के विरुद्ध थाना रामगढ़ में शनिवार को प्राथमिकी लिखवाई गई। इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने घटना की जांच करने की जानकारी दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।