Move to Jagran APP

New Criminal Law: नए कानून के तहत आगरा का पहला केस इस थाने में हुआ दर्ज; पढ़ें क्या हुई वारदात और कौन सी लगी धारा?

New Criminal Law शमशाबाद के टूला तिवरिया के पास घर में चोरी की घटना के बाद आगरा में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है। मकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने अलमारी और दुकान के काउंटर में रखे 2 लाख 25 हजार रुपए नकदी 700 ग्राम चांदी 1 चेन 1 रिंग चोरी कर ली। पीड़ित उस समय घर पर अकेला था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 01 Jul 2024 01:27 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 01:45 PM (IST)
New Criminal Law: आगरा के शमशाबाद में नए कानून के तहत पहला केस दर्ज हुआ है। सांकेतिक तस्वीर।

संवाद सूत्र, जागरण-शमसाबाद/आगरा। New Criminal Law: भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद आगरा के शमशाबाद थाना में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। देर रात चोरों द्वारा मकान की छत का पत्थर काटकर गहने और नकदी चोरी होने पर धारा 305(ए) और 331(4) के तहत कार्रवाई की गई है।

यह था मामला

शमशाबाद के टूला तिवारिया के रहने वाले भूरी सिंह घर पर अकेले थे। पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। चोर छत से सीढ़ियों के रास्ते का पत्थर तोड़ घर में घुसे। बलपूर्वक गृह स्वामी के हाथ पैर बांध दिए। अलमारी और दुकान की चाबी लेकर नगदी, आभूषण चोरी कर भाग निकले।

ये भी पढ़ेंः UP School Reopen: स्कूल खुले तो विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत, पीलीभीत डीएम ने पहनाई माला; आगरा में तिलक लगाया

ये भी पढ़ेंः New Criminal Law: बरेली में दर्ज हुई नए कानून के तहत प्राथमिकी, अस्पताल से बच्चा चोरी के केस में लगी ये धारा

जान प्यारी है या पैसा

भूरी सिंह ने बताया कि रविवार देर रात वो घर पर सो रहे थे। पत्नी लक्ष्मी बेटी प्रकृति तीन वर्ष, बेटा देवहंस एक वर्ष को साथ लेकर अपने मायके गांव पतैया पुरा फतेहाबाद चली गई थीं।

रात करीब 1:45 पर घर की छत की सीढ़ियों पर लगे पत्थर को काटकर चार चोर घुस आए। सोते हुए समय उन्हें पकड़ लिया। चाबी मांगी और कहा कि जान प्यारी हैं या पैसा। चाबी लेकर अलमारी तथा काउंटर में रखे रुपए चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शमसाबाद वीरेश पाल गिरि पहुंच गए। सुबह स्वान दस्ता और फोरेंसिक टीम ने आकर जांच की।

इंस्पेक्टर वीरेश पाल गिरि ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.