Life Style: फैशन में नया तड़का लगा रहे झुमके, हर ड्रेस की बढ़ा रहे शान Agra News
अफगानी झुमके हों या पारंपरिक लड़कियों के फैशन बॉक्स में जगह बनाए हुए हैैं।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sat, 25 Jan 2020 02:30 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। झुमके चाहे बरेली के हों या आगरा के राजामंडी बाजार के, लड़कियों को इन झुमकों ने अपना दीवाना बना दिया है। ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ झुमके कानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। अफगानी झुमके हों या पारंपरिक, लड़कियों के फैशन बॉक्स में जगह बनाए हुए हैैं। झुमकों की वैरायटी और कीमतों पर नजर डालती एक रिपोर्ट-
मैटल फिनिश के साथ लड़कियों को अफगानी झुमके पसंद आ रहे हैं, वह मैटल फिनिश ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न वाले हैं। युवतियां इन झुमकों को सूट, पलाजो, लहंगा और साड़ी के साथ पहन रही हैं। पिंकी दीक्षित का कहना है कि उन्हें अफगानी झुमकों के फैशन की जानकारी टिकटॉक से मिली। इसमें कई टिकटॉकर्स इस तरह के झुमके पहनती हैं।
हूलाहप और चांदबाली स्टाइल शहर में अफगानी झुमके हूलाहप और चांदबाली स्टाइल में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसके साथ ही चेन पैटर्न भी अफगानी झुमके में बालियों के साथ नजर आ रहे हैं। बाजारों में इस तरह के झुमकों की सबसे ज्यादा वैरायटी नजर आ रही है, जिसके कारण यह वेडिंग सीजन के लिए टॉप फैशन में शामिल हो चुका है। राजामंडी में आभूषण बेचने वाले सलीम खान ने बताया कि अफगानी झुमकों की कीमत 50 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच में है।
वेस्टर्न आउटफिट्स पर भी झुमके जंपसूट हो या मिडी, हर ड्रेस के साथ झुमके पहने जा रहे हैं। इनको कॉलेज गोइंग गर्ल ज्यादा पसंद कर रही हैं। इन परिधानों के साथ विभिन्न आकृतियों वाले झुमके ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। जैसे मोर, कमल, मछली, बुद्धा फेस आदि ज्यादा बिक रहे हैं। सदर बाजार में ज्वैलरी दुकान के संचालक मनीष बताते हैं कि मोती, कुंदन, टेराकोटा भी वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पहने जा रहे हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है।
इनका दिख रहा कॉम्बीनेशन - मैटलिक एंड पर्ल- गोल्ड एंड पर्ल- पॉम-पॉम फिक्स- झुमकी डबल लेयर- लटकन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।