Move to Jagran APP

UP News: डीवीवीएनएल के एक्सईएन, एसडीओ और जेई सहित नौ निलंबित, एमडी अमित किशोर की कार्रवाई से मची खलबली

Agra News In Hindi Today डीवीवीएनएल में हुई कार्रवाई से विभाग में एक संदेश देने की कोशिश की गई है। एमडी अमित किशाेर ने 10 और पांच एमवीए के ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त होने से हुई क्षति के लिए जिम्मेदार माना है। ठीक से मेंटिनेंस न कर पाने के कारण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड काे भारी नुकसान हुआ है। झांसी में कुछ कर्मचारी तैनात थे।

By vidhyaram narwar Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 28 May 2024 01:06 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2024 01:06 PM (IST)
Agra News: डीवीवीएनएल के एक्सईएन एसडीओ और जेई सहित नौ निलंबित

जागरण संवाददाता, आगरा। झांसी में 10 एमवीए का ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त होने, उनका ठीक से रख रखाव न कर पाने के कारण दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) को भारी नुकसान हुआ है।

इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार तीन अधिशासी अभियंता, तीन उपखंड अधिकारी और तीन अवर अभियंताओं को प्रबंध निदेशक डीवीवीएनएल अमित किशोर ने निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को संदेश देने का प्रयास किया गया है।

विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के अधीन हंसारी उपकेंद्र पर लगा 10 एमवीए का ट्रांसफारमर 19 मई को क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण 11 केवी इनकमिंग एवं आउटगोइंग पैनल आदि जलकर नष्ट हो गए थे।

इस लापरवाही पर वितरण खंड द्वितीय झांसी के अधिशासी अभियंता शिवशंकर लाल, विद्युत नगरीय वितरण खंड हंसारी के उप खंड अधिकारी मुकेश चौरसिया, विद्युत नगरीय परीक्षण खंड झांसी के सहायक अभियंता मीटर सीमा वर्मा, अवर अभियंता द्वितीय हरिओम, विद्युत उपकेंद्र हंसारी के अवर अभियंता उमेशचंद्र को निलंबित किया गया है।

इसलिए किया निलंबित

सात अप्रैल को विद्युत वितरण खंड टूण्डला के अधीन हजरतपुर उपकेंद्र पर स्थापित पांच एमवीए का ट्रांसफारमर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस लापरवाही के लिए विद्युत वितरण खंड टूण्डला के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार शर्मा, विद्युत वितरण उपखंड मौहम्मदाबाद के उपखंड अधिकारी हरेंद्र सिंह, शिकोहाबाद के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र मोहन कश्यप, विद्युत वितरण उपखंड प्रथम सहजलपुर के उपखंड अधिकारी मनोज महाजन को निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 31 मई तक बंद रहेंगे सभी कोचिंग सेंटर, भीषण गर्मी के चलते उच्च शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ेंः UPPCL: बिजली चोरी वाले इलाकों की अब खैर नहीं, यूपी के इस जिले में चलेगा घर-घर बिजली चेकिंग अभियान

अधिकारियों की लापरवाही के कारण ट्रांसफारमर और अन्य उपकरणों को नुकसान हुआ है। इसके लिए जिम्मेदारों को निलंबित किया गया है। भीषण गर्मी का मौसम है। इसमें उपकरणों का ध्यान रखना चाहिए। अमित किशोर, प्रबंध निदेशक, डीवीवीएनएल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.