Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pension News: आगरा के 11 हजार पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द करा लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

Agra Latest News In Hindi आगरा में 11 हजार पेंशनर्स की पेंशन पर छाए संकट के बादल। सभी पेंशनर्स के लाभार्थियाें की जल्द से जल्द पारिवारिक आईडी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। समाज कल्याण अधिकारी की लापरवाही के कारण पेंशनर्स की पेंशन रुक सकती है। विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन बिना पारिवारिक आईडी के नहीं मिल सकेगी।

By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
11 हजार पेंशनर्स की पेंशन पर छाए संकट के बादल

जागरण संवाददाता, आगरा। 11 हजार पेंशनर्स की पेंशन पर संकट के बादल मडराए हुए हैं। इनकी अभी तक पारिवारिक आईडी नहीं बन सकी है। अगर भविष्य में भी नहीं बनीं तो विभिन्न योजनाओं में मिलने वाले पेंशन से बंचित रह जाएंगे।

जनपद में 17 हजार ऐसे पेंशनर्स लाभार्थी हैं, जिनकी पारिवारिक आईडी नहीं है। सीडीओ की सख्ती के बाद लगभग छह हजार आईडी बन गई हैं। अभी 11 हजार लाभार्थियों की आईडी बनना बाकी है। इसके लिए सीडीओ प्रतिभा सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी और अन्य को आईडी बनवाए जाने के कार्य में लगाया है। ताकि विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली पेंशन किसी भी लाभार्थी की न रुक सके।

राशन कार्ड का नंबर ही होगा आईडी

राशन कार्ड का नंबर ही पारिवारिक आईडी होगा। जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं है, उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही उसकी आईडी जारी हो जाएगी। अपात्रों के नाम पर जारी राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को मौका दिया जाएगा। हाल ही में राशन कार्ड का सर्वे कार्य समाप्त हुआ है।

पारिवारिक आईडी जारी करना प्रशासन का कार्य है। इसमें पेंशनर्स की कहां पर कमी है, जिसके कारण पेंशन रोकी जाएगी। जिनकी आईडी नहीं उनकी आईडी प्रशासन बनवाए। बाबी गोला, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय दिव्यांग संगठन

ये भी पढ़ेंः Bareilly: 50 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रेमनगर थाने का दारोगा गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी थी रकम

मेरी विधवा पेंशन आती है। अगर पारिवारिक आईडी नहीं बनीं है, तो इसमें मेरा कहां दोष है। प्रशासन और जिम्मेदार आईडी बनवाएं। मैं पूरा सहयोग करूंगी। सावित्री देवी अछनेरा

ये भी पढ़ेंः आगरावासियों के लिए खुशखबरी; 26 वर्ष बाद एडीए का होगा सीमा विस्तार, 77 नए गांव सीमा में जुड़ेंगे

सभी योजनाओं में पेंशनर्स के लाभार्थियों की पारिवारिक आईडी तैयार कराई जा रही है। 17 हजार ऐसे लाभार्थी थे, जिनकी आईडी नहीं थी, कुछ की बन गई है, तो कुछ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिभा सिंह, सीडीओ