Agra News: पॉलिथीन फ्री होगा पृ्थ्वीनाथ महादेव मंदिर का मेला, पृथ्वीराज चौहान के काल से जुड़ा है इतिहास
Agra Shiv Mandir Prithvi Nath Mahadev Temple शिव के चाराें मंदिरों पर सावन के प्रत्येक सोमवार को मेला आयोजित होता है। आगरा में मेले की परम्परा सालों पुरानी है। शिवालयों पर सावन के सोमवार पर हजारों की भीड़ उमड़ती है। हरिद्वार साेरों से गंगाजल लेकर कांवड़िये यहां आते हैं। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मेले का उद्घाटन यूपी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और एमएलसी विजय शिवहरे करेंगे।
जागरण संवाददाता, आगरा। Sawan 2024 Agra Shiv Mandir: श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर भव्य मेला लगता है। यह मंदिर सैकड़ों वर्ष प्राचीन है और पृथ्वीराज चौहान के काल से इसका संबंध है।
मंदिर में लगने वाले मेले के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसका उद्घाटन रविवार शाम को होगा। अगले दिन सुबह चार बजे से मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। दिनभर में छह पहर की आरती होगी। शाम को भव्य फूल बंगला सजाकर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। भजन संध्या भी होगी। मंदिर में पॉलिथीन आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
सुबह तीन बजे होगा महादेव का अभिषेक
- मंदिर महंत अजय राजौरिया ने बताया कि सोमवार सुबह तीन बजे भगवान का अभिषेक किया जाएगा।
- चार बजे आरती के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
- सुबह छह बजे, आठ बजे, 10 बजे और 12 बजे आरती होगी।
- शाम छह बजे शृंगार और आरती होगी।
- भव्य फूल बंगला सजाकर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।
- भजन संध्या में कलाकार भगवान के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां देंगे।
- प्रसाद में दालबाटी वितरण किया जाएगा।
- रात्रि 10 बजे शयन आरती के बाद रात्रि 12 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
पॉलिथीन न करें प्रयोग
मंदिर समिति जल और दुग्ध अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि वह मंदिर में पॉलिथीन या प्लास्टिक के बर्तन में जल और दुग्ध लेकर न आएं, धातु के बर्तन में लाकर भगवान का अभिषेक करें और स्वच्छता रखने में मदद करें।प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर।
यह रहेगी प्रवेश की व्यवस्था
सोमवार को मंदिर में भारी भीड़ उमड़ेगी। उसे देखते हुए मंदिर में एकल प्रवेश की व्यवस्था अपनाई जाएगी। श्रद्धालु मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे और पीछे वाले द्वार से बारह निकलेंगे। महिलाओं और पुरुषों के लिए बैरिकेट लगाकर अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन भीड़ अधिक होने पर एक ही मार्ग की व्यवस्था का विकल्प भी खुला रहेगा।
ये भी पढ़ेंः मेरठ में हनी ट्रैप गैंग चला रहे दो पुलिसकर्मी अपने ही जाल में फंसे! SSP ने दोनों को किया निलंबित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।