Move to Jagran APP

15 करोड़ की धोखाधड़ी: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर भाग गई नोएडा की फर्म, सदमे में लोग

आगरा के 20 प्रमुख जूता निर्माण इकाइयों से नोएडा की एक फर्म ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। फर्म ने माल की डिलीवरी तो ले ली लेकिन पूरी रकम का भुगतान नहीं किया। भुगतान का दबाव बढ़ने पर फर्म ने संपर्क करना भी बंद कर दिया। अब इस धोखाधड़ी के खिलाफ शहर के शू फैक्टर्स फैडरेशन ने वसूली के लिए कदम उठाए हैं।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:09 PM (IST)
Hero Image
नोएडा की एक फर्म ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, आगरा। शहर की 20 प्रमुख जूता निर्माण इकाइयों से नोएडा की फर्म मार्केटिंग किंग ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड (ब्रांड नाम एटीट्यूडिस्ट) ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोप है कि इस फर्म ने जूता इकाइयों से माल की डिलीवरी तो ले ली, लेकिन पूरी रकम का भुगतान नहीं किया। भुगतान का दबाव बढ़ने पर फर्म ने संपर्क करना भी बंद कर दिया। अब इस धोखाधड़ी के खिलाफ शहर के शू फैक्टर्स फैडरेशन ने वसूली के लिए कदम उठाए हैं।

द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन की सोमवार को हुई बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि फर्म ने ऑनलाइन बड़े-बड़े ऑर्डर दिए थे और पहले भुगतान भी किया था, लेकिन बाद में भुगतान की गति धीमी हो गई और अंततः बंद हो गई। जब इस पर फेडरेशन ने फर्म के निदेशक शिवम मिश्रा, साईओ हरित्मा मिश्रा और स्नेहलता वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की, तो इन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। फर्म के गुरुग्राम स्थित कार्यालय पर भी इनका कोई पता नहीं चला।

जूता कारोबारियों ने दर्ज कराया मुकदमा

इस धोखाधड़ी के बाद जुलाई में कारोबारियों ने थाना हरीपर्वत में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस कार्रवाई में कोई ठोस परिणाम नहीं निकलने पर शू फैक्टर्स फैडरेशन ने वसूली का मोर्चा संभाल लिया है। फेडरेशन के आरोप हैं कि फर्म ने पहले भुगतान किया और फिर लगातार धोखा दिया। जब कंपनी के निदेशक ने न्यायालय से राहत लेने की कोशिश की, तो कोर्ट ने उनका आवेदन खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें- UP News: फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा तक अब पहुंची साइकिल, गाइड पर बैन; एफआईआर कराएगा ASI

फर्म ने दिल्ली की कंपनी के साथ भी की धोखाधड़ी

बाद में धोखाधड़ी करने वाली इस फर्म का कार्यालय नोएडा शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन जब कारोबारी वहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि नोएडा के ऑफिस का छह लाख रुपये महीने का किराया पिछले छह महीनों से नहीं चुकाया है। इस फर्म ने दिल्ली की एक जूता निर्माण फर्म के साथ भी करीब 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

फर्म की धोखाधड़ी का शिकार हुए कारोबारी राजू जसवानी, मोहम्मद राशिद और मनेंद्र सिंह ने बताया कि फर्म के संपर्क में आने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। जब पुलिस ने फर्म के कार्यालय पर दबिश दी तो वह फरार हो गए।

इस मामले में शू फैक्टर्स फैडरेशन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, ताकि और ज्यादा कारोबारी इस धोखाधड़ी का शिकार न हों।

इसे भी पढ़ें- होटल निर्माण के लिए किया खेल: एएसआई की फर्जी एनओसी से सिकंदरा में बना दिया Hotel, अब खुली पोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।