अब आगरा में 'रसगुल्ला युद्ध' एक दूसरे के सिर फोड़ डाले- ग्राहक बोले- कड़वे थे; दुकानदार बोला- ताजा बनाए- देखें VIDEO
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में युवक दुकानदार को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुकानदार का सिर फोड़ दिया गया है। उसके सिर से काफी खून बह रहा है। वहीं दुकानदार का कहना है कि जब पैसे देने की बारी आई तो लड़के बोले कि रसगुल्ले कड़वे थे।
जागरण संवाददाता, आगरा। ट्रांस यमुना में बालाजी चौराहे पर रसगुल्लों के स्वाद ने बवाल करा दिया। रसगुल्ले का स्वाद कड़वा बताकर ग्राहक युवकों ने मिष्ठान विक्रेता पर हमला बोल दिया। दोनों से मारपीट हुई। जिसका वीडियो रविवार सुबह इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। हलवाई की ओर से ट्रांस यमुना थाने में तहरीर दी गई है।
घटना शुक्रवार रात की है।
खाने के बाद बोले- रसगुल्ले तो कड़वे थे
दिनेश चंद्र की बालाजी चौराहे पर मिठाई की दुकान है। दुकान पर विवेक, लटूरी, लवकुश, रोहित, अंकुश समेत अन्य युवक दुकान पर पहुंचे। दिनेश चंद्र के अनुसार युवकों ने दुकान से रसगुल्लों समेत अन्य मिठाइायां लेकर खाईं। बिना भुगतान किए जाने लगे, काउंटर पर मौजूद दुकानदार के बेटे अंकित ने टोका तो विवाद करने लगे।आगरा में रसगुल्ले को लेकर मारपीट, सिर फोड़ा: युवकों ने कहा- स्वाद कड़वा, दुकानदार बोला- ताजा बने हैं pic.twitter.com/eZEeT4jdSJ
— Ammar Khan (@AmmarSageer) November 3, 2024
युवकों का कहना था कि रसगुल्ले कड़वे हैं। जिस पर मिष्ठान विक्रेता ने कहा कि मिठाइयां आज ही बनाई हैं, कड़वी कैसे हो सकती हैं। आरोप है कि युवकों ने हमला बोल दिया। मिष्ठान विक्रेता और युवकों के बीच मारपीट होने लगी। युवकाें ने दुकान में तोड़फोड़ का प्रयास किया। मारपीट की घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में आ गया। रविवार सुबह इंटरनेट मीडिया में मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।