Move to Jagran APP

Agra News: बारातियों की लोडिंग टेंपो से टकराई गाय, सड़क पर मच गई चीखपुकार; एक की मौत, 30 बराती हुए घायल

Agra Accident News In Hindi बारातियों से भरी गाड़ी पलटने के बाद सड़क पर चीख पुकार मचने लगी। राहगीरों ने मदद की और घायलों को पुलिस की मदद ने निकाला। एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां एक को मृत घाेषित कर दिया। बरातियों के साथ हादसा धौलपुर−भरतपुर हाइवे पर जगनेर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सैपऊ के राजोरा खुर्द में हुआ है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 15 Jul 2024 01:09 PM (IST)
Hero Image
Agra News: हादसे की सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
जागरण संवाददाता,आगरा। Agra Accident News: धौलपुर सेपऊ थाना क्षेत्र के गांव राजौरा खुर्द के पास रात 11 बजे गाड़ी के आगे गाय आने पर अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी मैक्स पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हो गए। एक की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव ने एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया। घायलों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर आगरा के निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर हैं। एक साथ इतने घायल आने पर अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही घायलों के परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचने लगे।

बाइक सवार बैजो निवासी सेमरा और रामदीन नगला रोहाई समेत एक अन्य गंभीर है। अस्पताल प्रभारी डाक्टर दिनेश नरुका ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर चोटें आई है, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह निवासी बरिगमा खुर्द बताया गया है।

मैक्स पिकअप में सवार थे 40 लोग

बरिगमा खुर्द से सैंपऊ इलाके के गांव फूलपुरा में भरत सिंह कुशवाह के पुत्र प्रमोद और पुनीत की बारात मैक्स पिकअप से आई थी। पिकअप के अंदर करीब 40 लोग बैठकर गए थे। रात में बाराती खाना खाकर गांव को लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 123 पर रजौरा खुर्द के पास सड़क पर गाय बैठी थी और साइड से बाइक लेकर युवक खड़े थे। गाड़ी तेज रफ्तार में थी।

ये भी पढ़ेंः UP News: बैंकिंग इतिहास में पहली बार 3.8 लाख बार ट्रांजेक्शन! 18 दिन-100 करोड़ से अधिक का 'खेला', हैरान हैं सभी

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: गुरु पूर्णिमा के लिए मंदिर की गाइडलाइन जारी; बीमार, बच्चे व बुजुर्ग भीड़ में आने से बचें

बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगाए,अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। जिसमें मनोज कुशवाह, नेमीचंद, नरेश, कन्हैया, मुकेश, सौराज, जगबीर, श्री कृष्णा, लोकेश अभय, कन्हैया, दुर्गा, मनोज, सनी कुमार, चंद्रवीर, मुनेंद्र, जयकेश, मुकेश, हीरा सिंह, अचल सिंह, दुर्गा सिंह, कुशलवीर आदि घायल हो गए। वहीं बाइक सवार बैजो और रामदीन बुरी तरह घायल हुए हैं। एक घायल चंद्रसेन पुत्र हरि सिंह की मौत हो गई। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।