My Stamp Scheme: एक साल में ताजनगरी में बनी केवल 60 माइ स्टांप, जानिए किन कागजों की पड़ती है जरूरत
My Stamp Scheme 300 रुपये में बनाई जाती हैं 12 माइ स्टांप। डाक विभाग में जाकर भरना होता है फार्म। डाक विभाग ने कुछ साल पहले माइ स्टांप टिकट योजना शुरू की थी। लोग अपनी कुछ यादों को टिकट के रूप में संजोकर रख सकते हैं।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 29 Dec 2020 04:22 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। कानपुर के प्रधान डाकघर से अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन और बाहुबली मुन्ना बजरंगी की माइ स्टांप जारी हो गई। इसके बाद माइ स्टांप योजना के तहत स्टांप जारी करने के लिए डाक विभाग सचेत हो गया है। माइ स्टांप टिकट बनवाने वाले व्यक्ति की पूरी छानबीन के बाद ही स्टांप बनवाई जाएगी। तानगरी में एक साल में 60 लोगों ने माइ स्टांप योजना के तहत टिकट बनवाए हैं।
डाक विभाग ने कुछ साल पहले माइ स्टांप टिकट योजना शुरू की थी। इस योजना के पीछे उद्देश्य है कि लोग अपनी कुछ यादों को टिकट के रूप में संजोकर रख सकते हैं। इसके लिए कोई भी व्यक्ति डाक घर में आवेदन करके अपनी या अपने स्वजन की फोटोयुक्त डाक टिकट जारी करा सकता है। इस टिकट पर फोटो के साथ मूल्य भी अंकित होता है। ये टिकट अन्य डाक टिकट की तरह काम करती है। सहायक निदेशक डाक सेवाएं यूपी सिंह सेंगर ने बताया कि माइ स्टांप बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज लिए जाते हैं। केवल जीवित व्यक्ति का ही माइ स्टांप जारी किया जाता है। स्टांप बनाने में पूरी सावधानी बरती जाती है।
एक साल में केवल 60 टिकट हुई जारी
प्रतापपुरा प्रधान डाकघर से माइ स्टांप टिकट बनवाई जा सकती है। मगर, लोगों में माइ स्टांप के प्रति कम रुझान है। तभी तो एक साल में केवल 60 लोगों ने माइ स्टांप बनवाई। इसमें से 57 विभागीय कर्मचारी हैं, जबकि केवल तीन अन्य लोगों ने माइ स्टांप बनवाई हैं।इन दस्तावेज की होती है जरूरत
डाकघर से अपना माइ स्टांप बनवाने के लिए आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेजाें की जानकारी देनी होती है। डाक विभाग से एक फार्म मिलेगा। इसमें नाम, पता, ई-मेल, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी भरनी होती है। आधार कार्ड के साथ आइडी व एड्रेस प्रूफ की फोटो प्रति देनी होती है। माइ स्टांप केवल जीवित व्यक्ति का ही बनता है। अगर आप अपने किसी स्वजन का माइ स्टांप बनवाना चाहते हैं तो उसका आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ आपको भी अपने सभी दस्तावेजों की प्रति जमा करानी होगी। विभाग पूरी जानकारी करने के बाद ही स्टांप जारी करेगा। एक शीट में 12 टिकट ही जारी होते हैं, इसके लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा। अगर कोई ज्यादा टिकट चाहता है तो उसके लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।