Agra: पेंटर के बेटे बनेंगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर; हल्का खाना खाया ताकि नींद ना आए, पढ़िए सफलता की कहानी
JEE Advanced Update News पेंटर के बेटों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देखा था। मेहनत से जेईई एडवांस में पाई सफलता। जिसमें रामबाग में रहने वाले दो पेंटर भाईयों के बेटों ने बेहतर रैंक हासिल की। पिता ने बेटों को इंजीनियरिंग बनाने का सपना एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में मजदूरी के साथ पेंटिंग करते हुए देखा था जो पूरा हुआ है।
जागरण संवाददाता, आगरा। हाल ही में जेईई एडवांस के परिणाम घोषित हुए हैं। इसमें ताजनगरी के रामबाग में रहने वाले दो पेंटर भाईयों के बेटों ने बेहतर रैंक हासिल की है। पिता ने बेटों को इंजीनियरिंग बनाने बनाने का सपना एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में मजदूरी के साथ पेंटिंग करते हुए देखा था। दोनों बेटों ने भी कक्षा आठ में इंजीनियर बनने की ठान ली। परिणाम में बड़े भाई शिवम ने 2989 रैंक और अभिषेक ने 2372 रैंक हासिल की है।
मूलरूप से झांसी के नरायन बाग के रहने वाले शिवम और अभिषेक चचेरे भाई हैं। वर्तमान में दोनों रामबाग रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शिवम ने बताया पिता वीरेंद्र और चाचा राजेंद्र नौकरी की तलाश में वर्ष 2000 में आगरा आए थे। दोनों भाईयों ने आगरा में मजदूरी के साथ पैंटिंग का काम शुरू किया। एक बार बलूनी क्लासेज में पेंट करते हुए पिता को यहां के शिक्षकों ने इंजीनियरिंग के बारे में बताया था। तभी उन्होंने बेटों काे इंजीनियर बनाने का सपना देख लिया था।
इंजीनियर बनने की जानकारी पिता को दी
शिवम ने दसवीं तक की पढ़ाई सेंट एंड्रयूज और अभिषेक ने झांसी के सेंट मार्क स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की है। जब शिवम कक्षा आठ में थे, तब पिता ने उन्हें इंजीनियर बनने की जानकारी दी थी। उन्होंने तभी अभिषेक को इंजीनियरिंग बनने की जानकारी दी और दोनों भाईयों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन पिता का सपना पूरा करने की ठान लिया। 2022 में 11वीं कक्षा में पढ़ाई के साथ फाउंडेशन कोर्स के लिए बलूनी इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया।ये भी पढ़ेंः शामली में साइकिल के विवाद में बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर हत्या की, पांच सौ मीटर दूर बाग में छिपाया सिरशिवम ने बताया कि सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूल में पढ़ाई करते थे। फिर घर आकर दो घंटे आराम करने के बाद सेल्फ स्टडी शुरू करते थे। बीच-बीच में 20 से 25 मिनट का गैप लेकर रात दो बजे तक पढ़ाई करते थे। जिसका नतीजा है कि जेईई एडवांस में बड़े भाई शिवम ने 2989 रैंक और अभिषेक ने 2372 रैंक पाकर पिता का सपना पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की ओर अग्रसर हो चले हैं।
ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में पद ग्रहण करने के बाद बोले, 'युवाओं की जिम्मेदारी मेरे लिए महत्वपूर्ण'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।