वृंदावन के आइओपी कालेज में भिड़े छात्र, फायरिंग से दहशत
छात्रा पर छींटाकशी के बाद बाहरी युवकों ने मचाया उत्पात। गौतमपाड़ा निवासी तीन युवकों के नाम सामने आए हैं। अभी कालेज प्रशासन ने तहरीर नहीं दी है। एक युवक लखन सैनी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 04 Jan 2022 05:22 PM (IST)
आगरा, जागरण टीम। वृंदावन के आइओपी कालेज में मंगलवार को बाहरी युवकों ने आकर उत्पात मचाया और हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। युवकों ने कालेज के एक छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके विरोध में दूसरे छात्र भी पहुंच गए और मामला गर्मा गया। इतनी देर में बाहर से आए छात्रों के दल में शामिल एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे कालेज में अफरा-तफरी मच गई। प्राचार्य और शिक्षक जब तक मौके पर पहुंचे बाहरी युवक फरार हो गए। इनमें से एक युवक को छात्रों ने दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर दूसरे आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के रमणरेती मार्ग स्थित आइओपी कालेज में मंगलवार को चार युवक हथियारों से लैस होकर कालेज में पहुंच गए। कालेज पहुंचे युवकों ने एक छात्र के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आराेप था कि बाहरी युवकों की बहन भी इस कालेज में पढ़ रही है, उससे छात्र ने छींटाकशी कर दी थी। बस इसी बात का बदला लेने पहुंचे बाहरी युवकों ने पहले तो छात्र के साथ मारपीट कर डाली। दूसरे छात्रों के विरोध के बाद हवाई फायरिंग कर दशहत फैला डाली। कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया गौतमपाड़ा निवासी तीन युवकों के नाम सामने आए हैं। अभी कालेज प्रशासन ने तहरीर नहीं दी है। एक युवक लखन सैनी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।