ताजमहल में गाइड की भूमिका में दिखे Paresh Rawal, इस फिल्म की कर रहे हैं शूटिंग
ताजमहलम में सोमवार को सुबह से शाम ढलने तक फिल्म की शूटिंग चली। अभिनेता परेश रावल पर कई दृश्यों का फिल्मांकन फोरकोर्ट रायल गेट व वीडियो प्लेटफार्म पर किया गया। इन दृश्यों में वह सहयोगी महिला कलाकार व उसके साथ आए बच्चे को जानकारी देते दिखे। शूटिंग में अभिनेता श्रीकांत वर्मा भी शामिल हुए। शूटिंग देखने पर्यटकों की भीड़ जुटी रही।
जागरण संवाददाता, आगरा। फिल्म 'द ताज स्टोरी' की शूटिंग सोमवार को ताजमहल में हुई। ग्रे पैंट, चेक शर्ट और क्रीम कलर की मल्टीपाकेट हाफ जैकेट पहने अभिनेता परेश रावल पर कई दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग में उनके हाव-भाव को देखकर यही लगा कि वह फिल्म में गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 'द ताज स्टोरी' ताजमहल के इतिहास व महत्व पर आधारित बताई जा रही है।
ताजमहलम में सोमवार को सुबह से शाम ढलने तक फिल्म की शूटिंग चली। अभिनेता परेश रावल पर कई दृश्यों का फिल्मांकन फोरकोर्ट, रायल गेट व वीडियो प्लेटफार्म पर किया गया। इन दृश्यों में वह सहयोगी महिला कलाकार व उसके साथ आए बच्चे को जानकारी देते दिखे। शूटिंग में अभिनेता श्रीकांत वर्मा भी शामिल हुए। शूटिंग देखने पर्यटकों की भीड़ जुटी रही।
बाउंसर को घेरा बनाकर उन्हें संभालना पड़ा। फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों के अनुसार, फिल्म में ताजमहल को शिव मंदिर बताए जाने का मुद्दा भी उठाया गया है। इससे संबंधित एक दृश्य रविवार शाम ताजगंज में मकान की छत पर फिल्माया गया था। परेश रावल के सहयोगी कलाकार ताजमहल की अपने पुरखों द्वारा तामीर कराने का जिक्र करते हुए दिखे थे। मंगलवार को मेहताब बाग और उसके आसपास शूटिंग की जाएगी।
रोके फूल और फूलमाला
फिल्म की शूटिंग के एक दृश्य के लिए शूटिंग यूनिट ताजमहल में फूल व फूलमाला ले जाना चाहती थी। यह नियमों के अनुसार अनुमन्य नहीं है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने फूल व फूलमाला स्मारक में नहीं ले जाने दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।