Move to Jagran APP

Agra News: शोहदे को सबक सिखाने को दी थी एअरपोर्ट उड़ाने की धमकी, जांच में खुला खेल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डीजी कंट्रोल रूम को एक अज्ञात द्वारा ईमेल आया था। ईमेल में खेरिया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। ईमेल भेजने वाले ने प्रशासन और प्रदेश की योगी सरकार को चुनौती दिया था। पुलिस ने जांच की तो आरोपी पकड़ में आ गया। उसने पहले खुद को नाबालिग बताया था लेकिन जांच में वह 21 साल का निकला।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 01 Aug 2024 02:47 PM (IST)
Hero Image
आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला पकड़ा गया। जागरण
 जागरण संवाददाता, आगरा। एअरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को आगामी तीन अगस्त को 50 किलोग्राम आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने वाला बालिग निकला। धौलपुर के आरोपित गोपेश ने कहा कि ममेरी बहन को परेशान करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए साजिश रची थी।

डीजी कंट्रोल रूम को धमकी भरा ई-मेल भेजकर पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी। आरोपित को पता था कि इस तरह की धमकी देने वाले का यूपी पुलिस एनकाउंटर तक कर सकती है। इसके चलते उसने साजिश का ताना-बाना बुना, लेकिन एक गलती से वह पकड़ा गया।

डीजी कंट्रोल रूम लखनऊ को तीस जुलाई (मंगलवार) शाम एक धमकी भरा ई-मेल मिला था। जिसमें खेरिया एअरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस और मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि रोक सको तो रोक लो।

इसे भी पढ़ें-यूपी में झूम के हुई बरसात, राहत के साथ आई आफत; देखें PHOTOS

पुलिस ने मामले में आरोपित गोपेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने खुद को 10वीं का छात्र और नाबालिग बताया था। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया प्रपत्रों की छानबीन में आरोपित 10वीं फेल निकला। उसकी आयु 21 वर्ष है।

पूछताछ में उसने बताया कि अमित नाम का युवक उसकी ममेरी बहन को करीब छह महीने से परेशान कर रहा था। उसकी फोटो को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर रहा था। धौलपुर पुलिस से भी शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर उसने आरोपित को अपने स्तर से सबक सिखाने की साजिश रची।

इसे भी पढ़ें-हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया, कहा- नहीं ली गई थी अनुमति

एक मित्र से अमित का मोबाइल चोरी कराया। अमित के मोबाइल से फर्जी ईमेल आइडी बनाकर धमकी भरा ई-मेल किया। ई-मेल करने के लिए गोपेश ने जिस वाईफाई का प्रयोग किया, वह उसके नाम से था।

इसी एक सुराग से पुलिस उस तक पहुंच गई। आरोपित का कहना था कि उसे लगा कि अमित का मोबाइल होने के चलते यूपी पुलिस अमित को जल्द ही खोज निकालेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।