Move to Jagran APP

PET: पीईटी शुरू, आगरा में दो दिन में 1.59 लाख से ज्यादा होंगे परीक्षा में शामिल, शाम को रहेगा जाम

PET आागरा जिले में 83 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा। दो दिन की चार पाली में 159360 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने को दोनों पाली में 29 सेक्टर और 83 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

By Sandeep KumarEdited By: Prateek GuptaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 11:07 AM (IST)
Hero Image
PET: शनिवार सुबह आगरा के बैपटिस्ट कॉलेज में प्रवेश करते परीक्षार्थी।
आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (पीईटी) की शनिवार से शुरुआत हो गई। पहले दिन की पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 39840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पाली में 83 केंद्रों पर होगी। चारों पाली में 159360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुबह आइएसबीटी पर परीक्षार्थियाें की भीड़ रही। शाम को भी शहर में जाम की नौबत रहने के आसार हैं।

15 और 16 अक्टूबर को पीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होनी है। दोनों दिन चारों पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए क्रमशः 39840 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दोनों दिन चार पाली में कुल 159360 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

सुरक्षा के हैं कडे़ प्रबंध

सभी केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। गेट पर ही अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया। पेन, प्रवेश पत्र और पहचान प्रमाण पत्र के अलावा किसी को कुछ भी केंद्र में लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

अधिकारी रखे हुए हैं नजर

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने को दोनों पाली में 29 सेक्टर और 83 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जबकि 10 सेक्टर और 24 स्टेटिट मजिस्ट्रेट आरक्षित हैं, जो गड़बड़ी या दिक्कत की सूचना पर तुरंत केंद्र पर पहुंचेंगे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल भी तैनात है और अधिकारी भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।