Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Kisan Yojana e-KYC: 13वीं किश्त से चूक गए हैं तो एक और मिला है अवसर, 31 तक ऐसे करा सकते हैं ई-केवाइसी

PM Kisan Yojana e-KYC यदि पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त लेने में चूक गए हैं तो जल्दी करें ई-केबाइसी। अब 31 तक सरकार मौका दे रही है। इस तरह से आप जन सेवा केंद्र से ई-केबाइसी करा सकते हैं।

By Abhishek SaxenaEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 12:43 PM (IST)
Hero Image
PM Kisan Yojana e-KYC: पीएम किसान सम्मान निधि में एक और मौका मिला है।

आगरा, जागरण टीम। पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के लिए एक बार फिर अवसर है। 15 जनवरी तक ई-केवाइसी कराने को कहा गया था, जिससे आगामी किस्त अटकने की आशंका बनी हुई है। 76,579 किसानों की सूची गांव-गांव चस्पा भी कराई गई थी, लेकिन 3100 किसानों ने ही प्रक्रिया पूरी कराई है। ऐसे में 73,479 किसान अभी भी ऐसे हैं, जिनकी निधि अटक सकती है।

अब 31 जनवरी तक करा सकते हैं आवेदन

कृषि विभाग ने किसानों को 31 जनवरी तक अवसर दिया है। वे ई-केवाइसी और आधार सीडिंग की प्रक्रिया करा लें। पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त आनी है, जिसकी अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं है। 26 जनवरी के बाद किस्त आने के कयास लगाए जा रहे हैं। कृषि विभाग ने भौतिक सत्यापन कराकर किसानों की सूची तैयार की थी, जिसको दिसंबर में सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करा दिया था। किसानों को प्रेरित भी किया जा रहा था, लेकिन किसान जागरूक नहीं हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

Aligarh News: 12वीं पास निकला युवक तो भड़क गई एमए-बीएड पास युवती, लव मैरिज के पांच महीने बाद मांगा तलाक

ई-केवाइसी के लिए ये है प्रक्रिया

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in है। ई-केवाइसी के लिए जनसेवा केंद्र, मोबाइल के माध्यम से प्रक्रिया करा सकते हैं। जनसेवा केंद्र पर 15 रुपये शुल्क लिया जाएगा
  • इसके लिए निर्धारित पोर्टल पर पहुंच ई-केवाइसी विकल्प का चयन करें
  • बायोमीट्रिक सत्यापन के लिए फिंगर आप्शन चुनें
  • पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें और इसके बाद कैप्चा दर्ज करें
  • आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और बायोमीट्रिक मशीन पर अंगुली लगाएं। 

उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 जनवरी तक किसान ई-केवाइसी, आधार सीडिंग का कार्य करा लें, नहीं तो सम्मान निधि अटक जाएगी। 12वीं किस्त में 2.44 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये आए थे।

ये भी पढ़ें...

दो पत्नियों में पति का बंटवारा, सप्ताह में तीन दिन पहली और तीन दिन दूसरी के साथ रहेगा, एक दिन चलेगी उसकी मर्जी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें