Move to Jagran APP

Agra News: रेस्टोरेंट संचालक ने थाने में मांगा पेपर और पेन, पुलिसकर्मी ने पीटा, एसीपी ने दिया जांच का आश्वासन

Agra Crime News In Hindi Today थाने में कागज और पैन मांगने पर पुलिसकर्मी ने रेस्टोरेंट संचालक को पीटा। ट्रक से सड़क पर लगा तार टूटने से बन आई थी शिकायत करने थाने पहुंचा था। दीपांशु ने थाने पहुंचकर शिकायत लिखने को पुलिसकर्मी से कागज-पैन मांगा। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गालियां दीं मारपीट करके थाने से बाहर भगा दिया। एक उप निरीक्षक ने उनसे अपनी शिकायत लिखने की कहा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 15 Jul 2023 06:59 AM (IST)
Hero Image
Agra Crime News: थाने में कागज और पैन मांगने पर पुलिसकर्मी ने रेस्टोरेंट संचालक को पीटा
आगरा, जागरण संवाददाता। पुलिस आयुक्त ने मासिक अपराध समीक्षा में थानाध्यक्षों के पेंच कसे थे। पीड़ित की सुनवाई न होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद थानों पर पुलिसकर्मियों का रवैया नहीं बदला है।

प्रार्थना पत्र के लिए मांगा पेन और कागज

जगदीशपुरा थाने पर गुरुवार की रात प्रार्थना पत्र लिखने के कागज पेन मांगने पर पुलिसकर्मी ने रेस्टोरेंट संचालक को पीट दिया। आरोप है कि उसे थाने से भगा दिया। पीड़ित ने एसीपी लोहामंडी से घटना की शिकायत की है। मामले की जांच चल रही है। थाने में तैनात पुलिककर्मी मारपीट करने वाले का नाम नहीं बता रहे हैं।

ट्रक ने तोड़ा तार, गले में फंसा

सुभाष नगर अलबतिया के रहने वाले दीपांशु राजपूत का शास्त्रीपुरम में रेस्टोरेंट है। वह बुधवार की रात 11 बजे घर आ रहे थे। सुभाष नगर से ओवरलोड ट्रक निकल रहा था। उसके ओवरलोड होने के चलते सड़क किनारे लगे पेड़ों की शाखाएं और तार टूट गए। इंटरनेट का एक तार टूट कर उनके गले में फंस गया। इससे उनके गले में गहरा घाव हो गया। वह मरते-मरते बचे।

अवधपुरी चौकी में फोन कर बुलाया

उन्होंने ट्रक का नंबर नोट कर लिया। शिकायत करने अवधपुरी चौकी पहुंचे। वहां से पुलिसकर्मी ने उन्हें थाने भेज दिया।वह थाने गए तो पुलिसकर्मी ने एक मोबाइल नंबर देकर बात करने की कहा। उन्होंने फोन किया तो पुलिसकर्मी ने मौके पर बुलाया। वहां पहुंचने पर ट्रक नहीं मिला। पुलिसकर्मी ने उन्हें दोबारा चौकी भेज दिया। वह अवधपुरी चौकी गए, 20 मिनट प्रतीक्षा करने के बाद भी कोई नहीं आया तो 112 नंबर पर फोन किया।पुलिस ने उनसे कहा कि वह थाने जाकर शिकायत करें।

पुलिसकर्मी ने मारपीटकर थाने से बाहर भगा दिया

पीड़ित ने शुक्रवार को एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह के कार्यालय में अपने साथ हुई घटना को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। एसीपी ने बताया कि थाने में रात किसकी ड्यूटी थी। किस पुलिसकर्मी ने रेस्टोरेंट संचालक से अभद्रता की, इसकी जांच की जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।