Move to Jagran APP

Bijli Supply: नहीं कटेगी लाइट, यूपी में 24 घंटे बिजली की सप्लाई, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जगमग होगा शहर

Agra News In Hindi प्राण प्रतिष्ठा के दिन ट्रिपिंग फ्री बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने तैयारी कर ली है। ट्रिपिंग की छोटी-मोटी कमियों को दूर करने में इंजीनियर जुटे हैं। इंजीनियरों का कहना है कि शुभ अवसर पर निर्बाध बिजली देना होगा सौभाग्य। वहीं टोरंट पावर ने भी आगरा में निर्बाध बिजली देने की बात की है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 21 Jan 2024 07:26 AM (IST)
Hero Image
Agra News: प्राण प्रतिष्ठा के दिन ट्रिपिंग फ्री होगी बिजली आपूर्ति
जागरण संवाददाता, आगरा। श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर कोई आहूति देना चाहता है। जहां जिसे जो भी अवसर मिल रहा है, वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हुए प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनना चाहता है।

भव्य दिव्य इस अखंड आयोजन में यूं तो मुख्यमंत्री स्तर से प्रदेश भर में ट्रिपिंग फ्री बिजली आपूर्ति दिए जाने के दिया निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके अभियंता संघ ने सभी अभियंताओं से अपील की है कि वे और ऊर्जा के साथ इस अवसर पर कड़ी मेहनत कर बेहतर बिजली आपूर्ति कर प्रदेश को दूधिया रोशनी में नहला दें।

प्रदेश भर में सज रहे मंदिर

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके लिए देश भर से भक्तगण अपने अपने श्रद्धा से मंदिर के लिए कुछ न कुछ भेज रहा है। प्रदेश भर को सजाया जा रहा है। अयोध्या की ओर जाने वाले रास्तों को विशेष किया जा रहा है। साइन बोर्ड से लेकर लैंड मार्ग प्रदर्शित किए जा रहे हैं। द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरा देश राममय हो गया है। जिधर जाओ उधर ही मेरे राम आए हैं... जैसे स्वर सुनाई दे रहे हैं। मोबाइल पर रिंगटान मेरे घर राम आए हैं... सुनाई दे रहा है।

Read Also: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस एक दिन शेष, आज 114 कलशों के जल से कराया जाएगा मूर्ति का स्नान

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) का अभियंता संघ भी जुट गया है। संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कहां पर जिन जगहों पर जिन कारणों से ट्रिपिंग होने की संभावनाएं हैं, वहां पर उन्हें दूर करने में अभियंता जुटे हुए हैं। इसके साथ ही संघ ने अभियंताओं से अपील की है कि वे अभी से इस अभियान की तैयारियों में जुट जाएं। 

Read Also: UP News: बदनसीबी! 48 घंटे से अंतिम संस्कार के इंतजार में वकील का शव; घर परिवार-नाते-रिश्तेदार सबने खींचे हाथ

टोरंट की टीमें लगीं

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हर ओर तैयारी चल रही है। ऐसे में टोरेंट ने भी विशेष तैयारी की है। 22 जनवरी को बिजली सप्लाई निर्बाध रहे, इसके लिए सभी जोन में विशेष टीमें लगाई गई हैं। किसी भी तरह की शिकायत की सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी। बिजली सप्लाई को सुचारू करेगी। टोरेंट के उपाध्यक्ष शैलेष देसाई खुद इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी के जीएम को अपने जोन में मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे शहर को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।