Agra News: 15 फीट गहरे बोरवेल में वीडियो कॉल, कूं कूं...सुन निकाले छह पिल्ले; 8 घंटे जेसीबी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Agra News आगरा के शहीद नगर में एक सबमर्सिबल के गड्ढे में गिर गए सात पिल्लों को आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। जेसीबी की मदद से 15 फीट गड्ढा खोदकर पिल्लों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ। पिल्लों के लिए स्थानीय नागरिक काफी परेशान हुए थे।
जागरण संवाददाता, आगरा। सदर के शहीद नगर में कुत्ते के सात पिल्ले अचानक गायब हो गए। लोगों ने ढूंढ़ने का प्रयास किया तो सबमर्सिबल के गड्ढे में गिरने का शक हुआ। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी से पंद्रह फीट खुदाई की। आठ घंटे की मशक्कत के बाद सातों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। भाजपा नेता और स्थानीय निवासी एजाज कुरैशी ने बताया कि शहीद नगर के 15 नंबर एमआईजी फ्लैट के बाहर दस साल से एक पुरानी कार खड़ी हुई है। कार के नीचे दो वर्ष से कुत्ता (मादा) बच्चे देती थी। हर बार क्षेत्र के लोग पिल्लों का ध्यान रखते थे।
अचानक पिल्ले गायब हो जाते थे और कुछ पता नहीं चलता था। पंद्रह दिन पहले फिर पिल्ले पैदा हुए। लोगों ने नियमित दूध और अन्य खाने का सामान देकर उनका ख्याल रखना शुरू किया।
अचानक गायब हो गए थे पिल्ले
गुरुवार शाम सात बजे अचानक सारे पिल्ले गायब हो गए। काफी खोज करने पर कार के नीचे गड्ढा दिखाई दिया । शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों के सहयोग से जेसीबी मंगा कर कार हटवाई गई। सबमर्सिबल के गड्ढे में वीडियो कॉल शुरू कर एक मोबाइल को डोरी से बांध कर डाला गया। अंदर से पिल्लों के रोने की आवाज सुनाई दी।
यूपी 112 पुलिस पहुंची
यूपी 112 पर फोन किया। पीआरवी 13 मौके पर आई। दारोगा दिलीप सिंह और सिपाही गीतम सिंह ने तत्काल थाना पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। जेसीबी की मदद से 15 फीट गड्ढा खोदा गया। सबमर्सिबल की पाइप काटी गई और फिर एक व्यक्ति को अंदर उतारा गया। उसके द्वारा पिल्लों को बाहर निकाला गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पिल्लों की जान बच गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।