Move to Jagran APP

Radha Raman ju Temple: केदारनाथ धाम में विराजे ठा. राधारमण लाल, भक्तों का उमड़ा सैलाब

Radha Raman ju Temple ठा. राधारमण मंदिर में आध्यात्मिक गुरु वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी के सान्निध्य में चल रहे ग्रीष्मकालीन निकुंज सेवा महोत्सव में मंदिर के जगमोहन में केले के तने से केदारनाथ धाम की झांकी सजाई गई। इसमें विराजकर ठा. राधारमण लाल ने भक्तों को दर्शन दिए।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 07:35 PM (IST)
Hero Image
Radha Raman ju Temple: केदारनाथ धाम में विराजे ठा. राधारमण लाल
आगरा, जागरण टीम। सप्तदेवालयों में शामिल ठा. राधारमण मंदिर में चल रहे ग्रीष्मकालीन निकुंज सेवा महाेत्सव में ठाकुरजी ने केले के तने से बनी केदारनाथ की झांकी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए, तो भक्त निहाल हो उठे। राधारमणलाल के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा।

ठा. राधारमण मंदिर में आध्यात्मिक गुरु वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी के सान्निध्य में चल रहे ग्रीष्मकालीन निकुंज सेवा महोत्सव में मंदिर के जगमोहन में केले के तने से केदारनाथ धाम की झांकी सजाई गई। इसमें विराजकर ठा. राधारमण लाल ने भक्तों को दर्शन दिए। झांकी में केले के तनों की बारीक कारीगरी व रायबेल के सुगंधित पुष्पों से केदारनाम धाम की अद्भुत झांकी सजाई गई, गुलाबी पोशाक धारण कर ठा. राधारमण लाल ने केदारनाथ धाम में विराजकर भक्तों को दर्शन दिए, केदारनाथ धाम की झांकी सभी भक्तों को आकर्षित कर रही थी। राग सेवा ब्रज के भजन गायक मदनगोपाल शर्मा ने जिन्होंने मैया मोहे माखन मिश्री भाबै..., श्रीराधारमण जू ब्यारू कीजै... भजनों का गायन किया तो श्रद्धालु नाचने लगे। आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी ने बताया एककोटि देवगण रूप में स्थित अष्ट वसु में स्थित धर वसु द्वारा भावस्वरूप ठा. राधारमण लाल की निकुंज सेवा की गई है। आचार्य वेणुगोपाल गोस्वामी, अभिनव गोस्वामी, सुवर्ण गोस्वामी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।