Move to Jagran APP

Radhashtami 2020: आज जन्मेंगी राधारानी की प्रधान सखी, सील हो जाएंगी बरसाना की सीमाएं

Radhashtami 2020 अष्टसखियों में सबसे बड़ी थी ललिता सखी।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Mon, 24 Aug 2020 07:48 AM (IST)
Hero Image
Radhashtami 2020: आज जन्मेंगी राधारानी की प्रधान सखी, सील हो जाएंगी बरसाना की सीमाएं
आगरा, जेएनएन। बृषभान नंदनी के जन्मोत्सव से पहले सोमवार को उनकी प्रधान सखी ललिता का जन्मोत्सव ऊंचागांव स्थित ललिता मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। राधारानी की तरह भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय सखी ललिता का जन्मोत्सव सोमवार को बरसाना के समीपवर्ती स्थित ऊंचागांव में मनाया जाएगा। अटा आटोर पर्वत पर स्थित ललिता सखी के मंदिर में उनके दिव्य विग्रह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। यह दिव्य विग्रह का प्राकट्य श्रील नारायण भट्ट ने किया था। आज भी ललिता मंदिर में श्रील नारायण भट्ट के वंशज सेवा पूजा करते आ रहे है। ललिता मंदिर के मुख्य सेवायत कृष्णचंद तैलंग ने बताया कि अष्टसखियों में सबसे बड़ी सखी ललिता थी। ललिता सखी राधारानी की निकुंज सेवा में रहती थी। सोमवार दोपहर 12 बजे पंचामृत से ललिता सखी के दिव्य विग्रह का अभिषेक कराया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ राधारानी मंदिर अष्टसखी मंदिर में भी ललिता सखी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

आज से सील हो जाएंगी बरसाना की सीमाएं

राधा जन्मोत्सव को लेकर सोमवार की शाम से बरसाना की सभी सीमाएं सील कर दी जाएगी। वहीं लाडिली जी के मंदिर के सभी मार्गों पर बेरीकेडिंग कर दी जाएगी। बताते चलें कि 25 व 26 अगस्त को बरसाना में राधा जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसके चलते प्रशासन ने उत्सव को कोरोना महामारी के कारण निरस्त कर दिया है। वहीं प्रशासन ने तय किया कि सोमवार की शाम से बरसाना की सभी सीमाएं सील कर दी जाएगी। लाडिली जी मंदिर जाने वाले सभी मार्गो पर भी बेरिकेडिंग लगा दी जाएगी। एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव ने बताया कि सोमवार से बरसाना की सभी सीमाएं सील हो जाएगी। सिर्फ स्थानीय लोगों को ही आइडी प्रूफ के जरिए प्रवेश मिलेगा। वहीं मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगा दिए जाएंगे। सीओ गोवर्धन जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी बैरियर पर पुलिस बल तैनात रहेगा। हर संभव कोविड 19 के नियमों का पालन कराया जाएगा।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।