दवा माफिया विजय गोयल ने जेल से बाहर आने के बाद फिर खोला नकली और नशीली दवाओं का कारखाना, छापामारी में 10 गिरफ्तार
Agra News जेल से रिहा होने के बाद दवा माफिया विजय गोयल ने दोबारा नकली-नशीली दवाओं की फैक्ट्री खोल दी थी। सिकंदरा के औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने विजय गोयल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आठ करोड़ की दवाएं और मशीनें बरामद की गई हैं। जुलाई 2023 में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की थी।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: जेल से रिहा होकर दवा माफिया विजय गोयल ने दोबारा नकली-नशीली दवाएं बना रहा था। इस बार भी सिकंदरा के औद्याेगिक क्षेत्र में नकली दवाओं की फैक्ट्री खोल रखी थी। मंगवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छापा मारकर दवा माफिया विजय गोयल, उसके मैनेजर नरेंद्र शर्मा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से आठ करोड़ की दवाएं और मशीनें बरामद की है। बरामद नकली-नशीली दवाएं दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश्र, आगरा समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खपाई जा रही थीं।
आइकॉन सिटी, मघटई के विजय गोयल के विरुद्ध जुलाई 2023 में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की थी। सिकंदरा और बिचपुरी क्षेत्र में नकली-नशीली दवाओं की फैक्ट्रियां पकड़ी थीं। विजय गोयल, नरेंद्र शर्मा समेत सात लोगों को जेल भेजा था।
जमानत पर जेल से बाहर आया था विजय गोयल
इस वर्ष फरवरी में विजय गोयल जमानत पर जेल से बाहर आया था। नरेंद्र शर्मा पहले ही रिहा गया था। बाहर आने के चार महीने बाद ही दोनों ने सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में जोनल पार्क रोड पर दोबारा फैक्ट्री खोल ली। यह जगह उसने 30 हजार रुपये महीने किराए पर ली थी। हिमाचल प्रदेश से मशीनें और कच्चा माल लेकर आया था।
नकली और नशीली दवाओं का काम देख रहा था नरेंद्र शर्मा
फैक्ट्री में नकली-नशीली दवाओं के उत्पादन का काम नरेंद्र शर्मा देखता था। श्रमिकों को लाने और काम कराने का ठेका तेहरा के अशोक कुशवाह पर था। दवाओं को अन्य राज्यों में भेजने के बाद लेनदेन हवाला के माध्यम से किया जाता था। दवाओं के कितने कार्टन किस राज्य में किस पते पर भेजने हैं, यह सब विजय गोयल देखता था।अमित पाठक दवाओं को स्थानीय बाजार और बाहर भेजने का काम करता था।फिर से खुलकर खर्चा कर रहा था विजय गोयल
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर ने बताया कि टीम नारकोटिक्स के मामले में जेल गए आरोपितों के रिहा होने पर उनकी निगरानी करती है। विजय गोयल के बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह हिमाचल प्रदेश के एक दर्जन से अधिक चक्कर लगा चुका है। वह फिर से खुलकर खर्चा कर रहा है। जिसके बाद से टीम उसके पीछे लगी थी। टीम को उसके औद्योगिक क्षेत्र में दोबारा नकली-नशीली दवाओं की फैक्ट्री खोलने का पता चला।
दवाओं की पैकिंग के लिए लगी मशीन।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।