Move to Jagran APP

रेलवे ने खिलाड़ियों को दिया झटका, नहीं मिलेगी किराये में छूट

पहले खिलाड़ियों को अलग-अलग श्रेणी में मिलती थी रियायत। 25 से 75 फीसद तक की किराये में मिलती थी छूट। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को होगी मुश्किल। पहले की तरह किराए में खिलाड़ियों को छूट दे रेलवे।

By Nirlosh KumarEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 04:20 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 04:20 PM (IST)
रेलवे ने खिलाड़ियों को किराये में दी जाने वाली छूट काे खत्म कर दिया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण काल में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर लौट रही हैं। ऐसे में खेल मंत्रालय द्वारा खेल आयोजनों को शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी गई है। मगर, रेलवे की ओर से खिलाड़ियों काे किराये में मिलने वाली छूट बंद कर दी है। इससे खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाने में मुश्किल उठानी पडे़गी। 

रेलवे द्वारा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अलावा अखिल भारतीय या फिर राज्य स्तरीय खेल आयोजनों में खेलने के लिए खिलाड़ियों और टीमों को किराये में भारी छूट दी जाती थी। राष्ट्रीय आयोजन में टीमों व खिलाड़ियों को सेकेंड क्लास स्लीपर के लिए 75 फीसद, प्रथम श्रेणी के लिए 50 फीसद, एसी-3 के लिए 50 और एसी-2 के लिए 25 फीसद राशि की छूट दी जाती थी। किराये में छूट मिलने के चलते दूरदराज के इलाकों में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेते थे। मगर, अब किराये में छूट न होने से आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगी। जिला बास्केट बाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल का कहना है कि किराये में छूट बंद करने से खिलाड़ियोंं पर असर पडे़गा। रेलवे को पहले की तरह किराये में छूट को जारी करना चाहिए। कई खिलाड़ी आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होते हैं, ऐसे में महंगे किराये के चलते कई खिलाड़ी प्रतियोगिताआें में भाग लेने से वंचित रह सकते हैं। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे द्वारा खिलाड़ियों को किराये में दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.