Rajya Sabha Candidate: कौन हैं नवीन जैन, जिन पर भाजपा ने दांव लगाकर साधे जातिगत समीकरण, वैश्य समाज का बड़ा चेहरा बनकर उभरे
Rajya Sabha Candidate BJP आगरा के बने थे मेयर भाजपा ने बनाया राज्यसभा प्रत्याशी। आल इंडिया मेयर काउंसिल के रह चुके हैं अध्यक्ष। प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी। भाई प्रदीप जैन के आवास पर पूर्व मेयर नवीन जैन को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ने लगी। पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके चहेतों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
जागरण संवाददाता, आगरा। भाजपा ने राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में पूर्व मेयर नवीन जैन के नाम की घोषणा कर उनका पार्टी के प्रति लंबे समय से समर्पण का पारितोष दिया है।वहीं उद्यमियों के साथ ही जातिगत समीकरण को भी साध लिया है। वे लोकसभा चुनाव के लिए फतेहपुर सीकरी से प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे थे।
राजनीतिक सफर
आरएसएस के स्वयंसेवक से अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले नवीन जैन ने 1989 में राजनीति में कदम रखा। उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा था। इसके बाद डिप्टी मेयर और मेयर तक का सफर तय किया। संगठनात्मक भी उनकी पकड़ मजबूत रही और पार्टी के दिग्गजों को संतोष एवं संगठन का कोष संभाला। ब्रजक्षेत्र के साथ ही वह प्रदेश में सहकोषाध्यक्ष बने। पार्टी के दिग्गजों के साथ उनका तालमेल हमेशा बेहतर रहा और आवभगत में कभी पीछे नहीं रहे।
मेयर बनने के बाद संभाली ये जिम्मेदारी
पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन से लेकर सुनील बंसल तक के नजदीकी कहे जाने नवीन जैन की शीर्ष नेतृत्व तक मजबूत पकड़ रही है। वर्ष 2017 में मेयर चुने जाने के बाद उन्होंने अाल इंडिया मेयर काउंसिल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। पार्टी ने उनके नाम की घोषणा अल्पसंख्यक कोटे को तो पूरा किया है और जातिगत समीकरणों को भी साध लिया है।ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट, अयोध्या में ऐसा रहेगा दिन
शीर्ष नेतृत्व का आभार
नवीन जैन राज्यसभा के लिए उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद पूर्व मेयर नवीन जैन ने कहा कि मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जाते हुए राज्यसभा के लिए नामित किया है। छोटा कार्यकर्ता जिसने वार्ड अध्यक्ष से यात्रा प्रारंभ की, उस पर भरोसा व्यक्त किया है।ये भी पढ़ेंः हरियाणा से किडनैपिंग, यूपी में हत्या; मेरठ का एक ऐसा हत्याकांड जो फिल्म अंधा कानून जैसा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।