Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Agra News: 10 अक्टूबर को भारी वाहनों की एंट्री बैन, श्रीराम बरात के चलते डायवर्जन, यहां पढ़ें निकलने के रास्ते

श्रीराम बारात शोभायात्रा मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 11 अक्टूबर की सुबह शोभायात्रा के स्वरूपों के श्री मनःकामेश्वर मंदिर से संजय प्लेस स्थित जनकपुरी जाने के समय श्री मनः कामेश्वर मंदिर से हाथीघाट तिराहाजीवनी मंडी चौराहा से गधा पाड़ा तिराहा पालीवाल पार्क से वजीरपुरा तिराहा सूरसदन तिराहा होकर होटल हालीडे इन तक के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 08 Oct 2023 07:19 AM (IST)
Hero Image
श्रीराम बरात शाेभायात्रा पर 10 की शाम चार बजे से शहर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध। फाइल फोटो।

जागरण संवाददाता, आगरा। श्रीराम बरात शोभायात्रा 10 अक्टूबर को निकाली जाएगी। इसे लेकर यातायात पुलिस ने 10 अक्टूबर की शाम चार बजे से 11 अक्टूबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर की बाहरी और आंतरिक यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा। मगर, महानगर में कोई भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। 

बाहरी यातायात व्यवस्था

  • एनएच-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से चलता रहेगा। भारी वाहन महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। महानगर के सभी एन्ट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जाएगा।
  • ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड़ होकर जाएंगे।
  • ग्वालियर मार्ग से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन ग्राम बाद (ककुआ मोड़) से दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से एनएच-19 होकर जाएंगे।
  • जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर जाने वाले भारी वाहन पथौली नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा, रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड़ से कुबेरपुर कट एनएच-19 होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर/ जयपुर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन फतेहाबाद से शमसाबाद, इरादत नगर से सैंया होकर जाएंगे।
  • शमसाबाद से ग्वालियर/जयपुर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद और शमसाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन रमाडा कट से इनर रिंग रोड़, कुबेरपुर कट से एनएच-19 होकर जाएंगे।
  • महानगर आगरा के बाहरी मार्गों पर चलने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्राला, कंटेनर, मेटाडोर, ट्रैक्टर आदि) एनएच-19, जयपुर और ग्वालियर हाईवे से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। वाहनाें को रोकने लिए सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Agra News: मैं सीता हरण नहीं होने दूंगा; नशे में टल्ली सिपाही रामलीला मंच पर पहुंचा, उत्पात मचाने में निलंबित

रोडवेज और पर्यटक बसों के लिए यह रहेगी व्यवस्था

  • फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर से आने वाली रोडवेज और पर्यटक बस जिन्हें आइएसबीटी जाना है, वह एनएच-19 के माध्यम से जाएंगी। जिन्हें ईदगाह/ बिजलीघर बस स्टैण्ड जाना है वह इनर रिंग रोड़ रमाडा कट, ताज व्यू तिराहा, करियप्पा चौराहा,माल रोड से बालूगंज चौकी के सामने से होते हुए बिजलीघर बस अड्डे जाएंगी। ईदगाह के लिए माल रोड़ होते हुए सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस अड्डे जाएंगी।
  • भरतपुर/ फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज/ पर्यटक बस जिन्हें आइएसबीटी जाना है, वह पथौली नहर,बिचपुरी, रुनकता एनएच-19 से आइएसबीटी को जाएंगी।भरतपुर/फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज/पर्यटक बस जिन्हें ईदगाह बस अड्डे जाना है। वह पथौली नहर, मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहा, मधु नगर चौराहा, क्लब चौराहा होते हुये ईदगाह बस अड्डे जाएंगी।
  • भरतपुर/ फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज/ पर्यटक बस जिन्हें बिजलीघर बस अड्डे जाना है, वह पथौली नहर, मलपुरा, रोहता नहर चौराहा, क्लब चौराहा, मालरोड़, करियप्पा चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी के सामने से होते हुये बिजलीघर बस अड्डे जाएंगी।
  • ग्वालियर की तरफ से आने वाली रोडवेज/पर्यटक बस रोहता नहर पथौली बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से मथुरा/ आइएसबीटी जा सकेंगी। ईदगाह बस अड्डे के लिए मधु नगर,क्लब चौराहा, सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस अड्डे और बिजलीघर के लिए क्लब चौराहे से माल रोड, करियप्पा चौराहा से बिजलीघर आगरा फोर्ट बस अड्डे जा सकेंगी।
  • शमसाबाद और फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज/पर्यटक बसें माल रोड करियप्पा चौराहा, बालूगंज चौकी के सामने होते हुए बिजलीघर बस अड्डे और माल रोड़ से सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस अड्डे जाएंगी। जिन बसों को कानपुर, हाथरस,अलीगढ़ या आइएसबीटी जाना है, वह रमाडा होटल कट से इनर रिंग रोड़ से कुबेरपुर होते हुये जाएंगी। जिन बसों को भरतपुर/ मथुरा जाना है वह रोहता नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, बिचपुरी नहर चौराहा या दक्षिणी बाइपास होते हुए मथुरा की ओर आवागमन कर सकेंगी।

आंतरिक यातायात व्यवस्था

  • बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहे की ओर नहीं जाएगा। यह सभी वाहन चक्की पाट छीपीटोला होकर जाएंगे।
  • सदर भट्टी और मीरा हुसैनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएगा। यह सभी वाहन हींग की मंडी मोती कटरा या सदर भट्टी, धाकरान कलक्ट्रेट होकर जाएंगे।
  • हाथीघाट से दरेसी नंबर दो-तीन और रावतपाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा।
  • फोर्ट रेलवे स्टेशन के चिम्मन पूड़ी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
  • बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया आजम खां चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन सभी वाहनों को बेलनगंज चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
  • जीवनी मंडी चौराहा से बेलनगंज चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को बेलनगंज चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
  • बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट व घटिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
  • बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहा तक का पूरा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिये बंद रहेगा।
  • फ्रीगंज वाले मार्ग को धूलियागंज चौराहा पर बैरीकेड लगाकर व्यवस्थित किया जाएगा।
  • पाय चौकी वाले मार्ग को धूलियागंज चौकी पर बैरीकेड किया जाएगा।
  • घटिया आजम खां चौराहा से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा।
  • फुलट्टी तिराहा, तिलक तिराहा,फव्वारा और कश्मीरी बाजार तिराहा पर बैरीकेड कर यातायात को रोका जाएगा।
  • गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज एवं घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
  • सेठ गली को हनुमान मंदिर तिराहे पर बैरीकेड किया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया 10 अक्टूबर की रात 11 बजे से महानगर में खुलने में वाली नो एंट्री नहीं खुलेगी। नो एंट्री में जारी किए गए सभी अनुमति पत्र निरस्त रहेंगे