Move to Jagran APP

Rammanohar Lohiya: 'देश की राजनीति में बदलाव की बयार लाए थे लोहिया', रामजीलाल सुमन ने नेता की जयंती पर किया याद

राममनोहर लोहिया की जयंती पर ताजनगरी फेज-टू स्थित सपा कार्यालय पर हुई गोष्ठी में राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने यह बात कही। राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहली बार कार्यालय आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुमन का स्वागत किया। डा. राममनोहर लोहिया चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद दुराव व दीवार न रहे। सब जन समान हों और सब का मंगल हो।

By Nirlosh Kumar Edited By: Riya Pandey Published: Sat, 23 Mar 2024 09:58 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:58 PM (IST)
सपा कार्यालय पर मनाई गई डा. राममनोहर लोहिया की जयंती

जागरण संवाददाता, आगरा। Rammanohar Lohiya: देश की स्वतंत्रता के बाद कई ऐसे नेता हुए, जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया, उनमें से एक डा. राममनोहर लोहिया थे। जयप्रकाश नारायण ने अगर देश की राजनीति को स्वतंत्रता के बाद बदला तो डा. राममनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी।

राममनोहर लोहिया की जयंती पर ताजनगरी फेज-टू स्थित सपा कार्यालय पर हुई गोष्ठी में राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने यह बात कही। राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहली बार कार्यालय आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुमन का स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, दुराव व दीवार न रहे। सब जन समान हों और सब का मंगल हो।

महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, प्रदेश सचिव रामसहाय यादव, राजपाल यादव, नितिन कोहली, रामगोपाल बघेल, सुरेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र यादव, पवन प्रजापति, खेमचंद कोली, श्याम भोजवानी, गौरव यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Agra Accident: आगरा में कार की टक्कर से गर्भवती बहू और ससुर की मौत, दो मौतों के बाद भीड़ ने किया बवाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.