आगरा से दो हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में एक नाबालिग लड़की को उसके परिचित ने मोबाइल ठीक कराने के बहाने होटल ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। दूसरी घटना में एक कॉलेज छात्रा से उसके दूर के रिश्तेदार ने शादी का वादा करके दुष्कर्म किया और फिर दूसरी लड़की से शादी कर ली। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में किशोरी को मोबाइल सही कराने के बहाने युवक अपने साथ टूंडला हाईवे पर स्थित एक होटल लेकर गया। किशोरी से दुष्कर्म किया, उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। किशोरी ने घर लौटकर स्वजन को जानकारी दी। आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की किशोरी गुरुवार दोपहर अपना मोबाइल सही कराने की कहकर घर से निकली थी। किशोरी के पिता ने बताया कि रास्ते में पुत्री को विपिन नाम का युवक मिला। पुत्री उसे पहले से जानती थी।
मोबाइल सही कराने जा रही थी
विपिन के पूछने पर पुत्री ने बताया कि वह मोबाइल सही कराने जा रही है। आरोपित ने उसे अपने जाल में फंसा लिया, कहा कि वह परिचित से मोबाइल सही करा देगा। उनकी पुत्री को टूंडला के पास नाश्ता करने के बहाने होटल हैप्पी में रुका। वहां बेटी से दुष्कर्म करके उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया। पुत्री ने धर लौटकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर उसका मेडिकल कराया गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक करने को टीम भेजी गई है। होटल संचालक से भी पूछताछ की जाएगी। नियमाें का उल्लंघन पाए जाने पर होटल संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दी जाएगी।
प्रेम संबंध केे बाद छात्रा से दुष्कर्म
दूर के रिश्तेदार ने लोहामंडी की बीए की छात्रा से प्रेम संबंध बनाए। शादी का वादा कर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। मुकदमा से बचने को युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद रजिस्ट्रेशन करवाया। आरोपित के स्वजन ने लोकलाज का हवाला देकर 12 नवंबर को रीति रिवाज के साथ शादी का वादा किया। दो दिन पहले युवती को आरोपित के अन्यंत्र शादी करने की जानकारी हुई। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस पर लगे मदद की बजाय रकम लेने के आरोप
जगदीशपुरा पुलिस ने फतेहपुरसीकरी थाने भेजा। वहां पुलिस ने मदद करने की बजाय रकम लेकर समझौते का प्रयास कराया। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त जे.रविन्दर गौड से शिकायत की।इसके बाद लोहामंडी पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पहले फतेहपुर सीकरी के रहने वाले रिश्तेदार अनिल कुमार ने दोस्ती कर प्रेम संबंध बनाए। पांच माह पूर्व सिकंदरा-बोदला रोड पर एक होटल में बुलाकर जबरन संबंध बनाए। शादी का झांसा देकर चुप करा दिया। इसके बाद उसके दबाव बनाने पर बिचपुरी में आर्यसमाज रीति से आठ नवंबर को विवाह कर लिया।
दो दिन बाद आने की कहकर गया था
अगले दिन तहसील सदर में ले जाकर शादी रजिस्टर्ड करवाई। इसके बाद दो दिन बाद आने की कहकर उसे घर भेज दिया। इसके बाद आरोपित ने उसका नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया। परिवार के लोगों के साथ आरोपित के स्वजन से शिकायत की। उन्होंने परिवार की इज्जत कर हवाला देते हुए 12 नवंबर को रीति रिवाज के साथ फेरे करवाने का वादा किया। पीड़िता के परिवार ने आनन फानन में इंतजाम किए। शादी के कार्ड रिश्तेदारों को बांटना शुरू कर दिए।दस नवंबर को आरोपित के द्वारा 12 नवंबर को राजस्थान की युवती से शादी करने की जानकारी मिली।
ये भी पढ़ेंः UP Bypoll: करहल उपचुनाव में बेटी और समधन के दांव से बेचैन हुआ सैफई परिवार! चुनाव प्रचार में उतरी सास-बहू की जोड़ी ये भी पढ़ेंः गजब! मुर्गों की लड़ाई में दनादन लग रहे थे पैसे, पुलिस ने छापा मार 55 लोगों पर कर दी कार्रवाई
डीसीपी से की शिकायत
डीसीपी सिटी से शिकायत की। वहां से जगदीशपुरा थाने भेजा गया। मामला समझने के बाद फतेहपुरसीकरी थाने भेजा गया।सीकरी में पुलिस ने आरोपित को फोन कर आने को कहा।इसके बाद उसके फोन पर धमकियां मिलने लगीं। आरोपित पक्ष ने रुपये लेकर समझौता करने का लालच दिया। इसके बाद पीड़िता ने स्वजन के साथ पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई।लोहामंडी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि आरोपित अौर अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।