Move to Jagran APP

2000 Rupees Note: हेलो, कितने नोट हैं आपके पास, बंद होने की जानकारी पर छोड़े सभी काम, रुपये लेकर पहुंचे बाजार

2000 Rupees Noteभ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम काला धन आएगा बाहर। दो हजार के नोट के चलन से बाहर होने के बाद शाम को सभी एक दूसरे को फोन करके पूछने लगे। दोस्त हों या रिश्तेदार सभी एक दूसरे से हेलो कितने नोट हैं कहते हुए दिखे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 20 May 2023 07:45 AM (IST)
Hero Image
हेलो, कितने नोट हैं आपके पास, बंद होने की जानकारी पर छोड़े सभी काम, 2000 का लेकर लोग पहुंचे बाजार

आगरा, जागरण संवाददाता। क्या 2000 का नोट बंद हो रहा है। सही कह रहे हो। यदि दो हजार के नोट बंद होने की जानकारी शुक्रवार शाम को किसी को मिली तो, सबसे पहले बताने वाले से यही प्रश्न था। नोट 30 सितंबर तक चलन से बाहर होने के समाचार से रात को बाजार में खरीदार उमड़ पड़े। एमजी रोड, संजय प्लेस, सिकंदरा, शास्त्रीपुरम बाजार, किनारी बाजार, फाटक सूरजभान में लोग चांदी, सोने के आभूषणों की खरीद करने पहुंचे तो मिठाई, कपड़े, इलेक्ट्रानिक शोरूम, माल में भीए लोग पहुंचने लगे। सबके पास दो हजार के ही नोट थे।

एटीएम की डिपोजिट मशीनों पर लगी लाइन

बैंकों के एटीएम केंद्रों पर लगी नोट डिपोजिट मशीनों पर भी दर्जनों लोग पहुंचने लगे। पेट्रोल पंप सहित फुटकर खरीदारी को निकले लोग भी दो हजार का नोट ही भुगतान में देना चाहते थे। कुछ विक्रेताओं ने मना किया तो कुछ ने स्वीकार भी लिया। रात आठ बजे के बाद पुराने से लेकर प्रमुख बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी। दुकानें और शोरूम बंद करने की जगह लोग विक्रेता एक-दूसरे और जिम्मेदारों से समझना चाहते थे कि नोट स्वीकारें तो, हमसे कौन लेगा। व्यापारी अभी उलझे ही हुए थे ही कि क्रेताओं की भीड़ बढ़ने लगी। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट पर ग्राहनों की लाइन लग गई। पास के ही कई इलेक्ट्रानिक शोरूम पर भी लोग खरीदारी करने पहुंचने लगे।

दो हजार के नोट से करना चाहते थे भुगतान

एमजी रोड स्थित ब्रज रसायनम् स्वीट्स पर अचानक भीड़ बढ़ गई। अधिकांश ग्राहक दो हजार के नोट से ही भुगतान करना चाहते थे। शाह मार्केट में मोबाइल की एक दुकान पर तो 22 हजार के मोबाइल की बिक्री पर क्रेता-विक्रेता झगड़ गए। उनका कहना था कि मोबाइल दिखाने से पहले ही तय हुआ था कि आधा भुगतान ही दो हजार के नोट में लिया जाएगा।

शराब की दुकानों पर भी पहुंचे लोग

कमला नगर में कैश डिपोजिट क्योस्क में नोट जमा करने पहुंचे संजीव ने बताया कि दो दिन पहले ही एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले थे। इसमें दो हजार के नोट निकले। अब चलन में सितंबर से बाहर हो रहे हैं, पर पहले ही मुश्किल ना आ जाए इसलिए जमा करने चले आए। ऐसे ही कई अन्य लोग भी संजय प्लेस, आवास विकास में भी नोट डिपोजिट करने पहुंचे। शराब की दुकानों पर भी अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ देखी गई। सिकंदरा तिराहे के निकट, शास्त्रीपुरम, ट्रांसयमुना सहित अन्य स्थानों पर दुकानों पर भीड़ लगी रही।

सौदा पक्का रहेगा, नोट कौन से लेंगे ये बाद में तय होगा

चांदी के दाम में गिरावट के कारण पहले से ही अस्थिरता थी। दो हजार के नोट की खबर आते ही हलचल तेज हो गई। पहले से जो सौदे हो चुके थे, उनमें दो हजार के नोट स्वीकार नहीं होंगे ऐसा व्यापारी कहने लगे। इसके बाद बीच का रास्ता निकाला गया। तय हुआ कि बाजार की स्थिति देखने के बाद में तय किया जाएगा। कहीं-कहीं बाजार भाव से आठ से 10 हजार रुपये अधिक पर चांदी की खरीदारी हुई। सोने की खरीदारी और कुछ सौदे भी हुए।

मालखानों में जमा लाखों के नोट बदलने होंगे

दो हजार का नोट चलन से बाहर होने से पुलिस का काम भी बढ़ गया। वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद पुलिस ने मालखानों में रखे पुराने नोट बदले थे। अब भी मालखानों में दो हजार के नोट जमा हैं। लाखों रुपये बदलने के लिए अब फिर से पुलिस को मशक्कत करनी पड़ेगी।

बाद में कर देना हिसाब

कपड़ा थोक बाजार में कुछ फुटकर विक्रेता भुगतान करने पहुंचे तो थोक व्यापारियों ने उन्हें लौटा दिया। कहा बाद में हिसाब हो जाएगा, लेकिन अभी दो हजार का नोट स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसा ही कई दूसरे बाजारों में भी हुआ।

एक बार में 20 हजार रुपये स्वीकार करेंगे बैंक

30 सितंबर तक दो हजार के नोट लीगल टेंडर रहेंगे। बैंक द्वारा एक बार में 20 हजार तक धनराशि स्वीकारी जाएगी। लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए। सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। पंकज शर्मा, उपमहासचिव स्टेट बैंक आफ इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन

व्यापारियों में असमंजस बना हुआ है। अभी वे ये जानना चाह रहे हैं कि अगर वे ग्राहकों से भुगतान लें तो उनके नोट कहां स्वीकारे जाएंगे। बैंक में नोट स्वीकारने की क्या प्रक्रिया रहेगी। टीएन अग्रवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल

रिटेल कारोबारियों पर दो हजार के नोट को बंद करने का प्रभाव पड़ेगा। उनके पास भुगतान के लिए केवल छोटे नोटों का विकल्प रहेगा। अधिकाधिक भुगतान आनलाइन या डिजिटल माध्यम से होगा। कारोबार की दृष्टि से यह बेहतर है। देश को डिजिटल इकोनामी बनाने का क्रियान्वयन लंबे समय से लंबित था। इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। सीए सौरभ अग्रवाल

31 मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ के दो हजार के नोट प्रचलन में थे। 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ के दो हजार के नोट प्रचलन में थे। लोगों ने काला धन दो हजार के नोट के रूप में रखा हआ था। इसे बाहर निकालने को आपरेशन क्लीन मनी के तहत उठाया गया यह कदम अच्छा है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वह सितंबर तक नोट जमा करा सकेंगे। सीए प्रार्थना जालान

दो लाख से कम तक की ज्वैलरी दो हजार के नोटों से नकद दी जा सकती है। निर्धारित तिथियों और नए आदेश जारी होने तक नोट स्वीकारे जाएंगे। अनुराग बंसल, तनिष्क फ्रेंचाइजी, कमला नगर, एमजी रोड

दो हजार का नोट चलन से बाहर होते ही दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ गई। अधिकांश लोग दो हजार के नोट से ही भुगतान करना चाहते थे। जो खुले की कमी हुई तब मना भी किया गया। उमेश गुप्ता, ब्रज रसायनम् 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।