Move to Jagran APP

मथुरा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, अब यात्रियों को होगा एयरपोर्ट जैसा अहसास

करीब छह करोड़ से हुआ है सुंदरीकरण। जंक्शन की एक झलक यात्रियों को कर रही आकर्षित।

By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 02 Feb 2019 10:10 PM (IST)
Hero Image
मथुरा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, अब यात्रियों को होगा एयरपोर्ट जैसा अहसास

आगरा, जेएनएन। दमकती लाइटों के बीच नीचे चमकता फर्श। किसी फाइव स्टार होटल की लॉबी सरीखे प्रतीक्षालय। व्यवस्थित और साफ सुथरी रिजर्वेशन विंडो। कुछ समय पहले तक गंदगी से पटा दिखने वाला मथुरा रेलवे स्टेशन अब नए रंग रूप में है। यात्रियों को यहां आने पर बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा अहसास हो रहा है। सांसद हेमामालिनी और रेलवे से मिले बजट ने स्टेशन की सूरत के साथ सीरत भी बदली है।

जंक्शन का नजारा पूरी तरह बदल चुका है। जंक्शन आधुनिकता के रंग में रंगा नजर आ रहा है। जंक्शन का प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय और लाउंज को पूरी तरह आधुनिक स्वरूप दिया गया है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की शानदार फॉल सीङ्क्षलग और दीवारों पर लगाईं पीवीसी पैनल्स से जंक्शन को कॉरपोरेट कंपनी के कार्यालय की तरह बनाया गया है।

मथुरा धार्मिक शहर होने के कारण देश-दुनिया के श्रद्धालु आते हैंं। यात्रियों को भावनात्मक रूप से ब्रज से लगाव हो, इसके लिए जंक्शन के स्वरूप को निखारे जाने की योजना बनाई गई। सांसद हेमा मालिनी ने स्टेशन को ब्रज का आइना बनाना शुरू किया। उनकी इच्छा पर जंक्शन को निखारने के लिए करीब छह करोड़ की लागत से सुंदरीकरण का काम कराया गया। बुकिंग हॉल, लाउंज पर पीओपी की सीङ्क्षलग और एलइडी लाइट जंक्शन की सुंदरता में चार-चांद लगा रही हैं।

प्रवेश द्वार को नयनाभिराम बनाने को लगाई गईं पीवीसी शीट्स और भगवान की लीला का ²श्य यात्रियों का मन मोह रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक की दीवारों पर भी पीवीसी पैनल लगाकर स्टेशन को आकर्षित बनाया गया है।

ये हुए हैं कार्य

  • नवीनीकृत प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय का सुंदरीकरण
  • मुख्य प्रवेश द्वार, बुकिंग हॉल, प्लेटफार्म एक का सुंदरीकरण
  • आरक्षित नवीनीकृत लाउंज का सुंदरीकरण
  • मथुरा स्टेशन पर सुरक्षा प्रणाली और व्हीकल स्केनर का लोकार्पण

अभी यह कार्य होने हैं

  • प्लेटफार्म नंबर सात का उच्चीकरण
  • प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर टीन शेड
  • प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढिय़ां
  • द्वितीय एंट्री पर लिफ्ट

इन मंदिरों की लगाई गई हैं पेटिंग

जन्मभूमि, बिहारीजी, बरसाना, प्रेम मंदिर

'जंक्शन पर सुंदरीकरण के काम करीब छह करोड़ रुपये की लागत से हो रहे हैं। सांसद हेमा मालिनी के प्रस्ताव पर जंक्शन रेलवे स्टेशन की योजना तैयार की गई थीÓ।

एनपी सिंह

डायरेक्टर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।