Move to Jagran APP

Indian Railway: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री अब IRCTC के हवाले

Indian Railway डीआरएम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा तथा साफ-सफाई के साथ ही प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय एवं रेलवे द्वारा आईआरसीटीसी को हस्तांतरित किए गए रिटायरिंग रूम को बेहतर करने के आदेश दिए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sun, 14 Nov 2021 12:37 PM (IST)
Hero Image
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री आईआरसीटीसी के हवाले कर दिए गए हैं।
आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था संभाल रहा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अब रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री की भी व्यवस्था संभालेगा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम और डोरमेट्री आईआरसीटीसी के हवाले कर दिए गए हैं। फिलहाल दोनों जगहों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आनंद स्वरूप ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इसका मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।

डीआरएम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा तथा साफ-सफाई के साथ ही प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय एवं रेलवे द्वारा आईआरसीटीसी को हस्तांतरित किए गए रिटायरिंग रूम को बेहतर करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री के शीघ्र संचालन के निर्देश दिए। यात्री अब जरूरत पड़ने पर आईआरसीटीसी के माध्यम से रिटायरिंग रूम या डोरमेट्री की बुकिंग करा सकेंगे। आनलाइन और आफलाइन इसकी बुकिंग की जा सकेगी। अब तक इनका संचालन उत्तर मध्य रेलवे कर रहा था। मगर, इसे अब आईआरसीटीसी के हवाले किया गया है। आईआरसीटीसी इससे पहले स्टेशन और ट्रेनों के अंदर खानपान की व्यवस्था संभाल रही थी।

तीसरी-चौथी रेल लाइन का कार्य प्रगति पर

तीसरी और चौथी रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छाता से वृंदावन तक चौथी लाइन का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मथुरा से कीठम तक तीसरी रेल लाइन का काम अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। इन नई लाइनों का कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन और सुगम हो जाएगा। इधर, कैंट व आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर बंद पड़े वाटर एटीएम को अब पूरी तरह से हटाने की तैयारी है। इनका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।