Agra News: डीएम-बीडीओ के बीचगाली गलौज और मारपीट में आया अपडेट, आयुक्त जीएस प्रियदर्शी करेंगे विवाद की जांच
Agra News ग्राम्य विकास आयुक्त करेंगे डीएम और बीडीओ के विवाद की जांच। पूरे घटना की जांच जेडीसी अलीगढ़ सर्वेश यादव को दी गई। जेडीसी ने बयान दर्ज किए फिर अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास को भेज दी। अब इस प्रकरण की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी खुद करेंगे। जेडीसी की रिपोर्ट को तलब किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। डीएम कैंप कार्यालय में नौ फरवरी को बैठक में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी करेंगे।
ग्राम्य विकास आयुक्त आगरा में बयान दर्ज करने के लिए आ सकते हैं या फिर संबंधित अधिकारियों को लखनऊ बुलाया जा सकता है। इस प्रकरण की पहली जांच संयुक्त विकास आयुक्त (जेडीसी) अलीगढ़ सर्वेश यादव ने की थी। जांच में उन्होंने घटनाक्रम से अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास हिमांशु कुमार को अवगत कराया था। पिछले माह ही शासन के आदेश पर बीडीओ को निलंबित किया जा चुका है।
नौ फरवरी को हुआ था विवाद
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने नौ फरवरी को कैंप कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, बीडीओ अकोला, बरौली अहीर, एत्मादपुर और एडीओ पंचायत मौजूद रहे। बैठक में डीएम और बीडीओ के मध्य हाथापाई की नौबत आ गई। एडीओ पंचायत खंदौली पंकज कुमार ने बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। 48 घंटे के बाद ही बीडीओ को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया।ग्राम्य विकास आयुक्त बीडीओ और डीएम के जल्द ही बयान लेंगे। साथ ही बैठक में जो भी अधिकारी मौजूद रहे हैं। उनसे भी घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा।Read Also: Agra Metro Time Change: होली पर मेट्रो के समय में बदलाव, इस समय से होगा संचालन, इन बातों का भी रखना होगा विशेष ध्यान
डीएम तक पहुंचा विवाद, हो गई सुलह
नजूल की एक फाइल को लेकर एडीएम प्रोटोकाल प्रशांत तिवारी और नजूल सहायक कैलाश अग्रवाल शुक्रवार को भिड़ गए। दोनों पक्षों ने इसकी शिकायत डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से की। डीएम की तरफ से कोई भी कार्रवाई की जाती, उससे पूर्व ही दोनों पक्षों में सुलह हो गई। अधिकारी और कर्मचारी ने गिले शिकवे दूर किए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।