Monsoon Rain: टिटहरी पक्षी ने दिए हैं चार अंडे-चार महीने होगी बारिश!, मानसून को लेकर आखिर क्या है भविष्यवाणी
Monsoon Rain टिटहरी के अंडों से मानसून की अच्छी बारिश का शुभ संकेत। मौसम विशेषज्ञों का भी अनुमान है कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। गर्मी अधिक पड़ी है 40 दिन तक 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक पारा रहा है। इससे वातावरण में जलवाष्प अच्छी मात्रा में हैं। जैसे ही तापमान में गिरावट आएगी बारिश शुरू हो जाएगी। पहले दो महीने तेज बारिश हो सकती है।
जागरण संवाददाता, आगरा। भीषण गर्मी के बीच खेल गांव में टिटहरी पक्षी ने ऊंचे स्थान पर चार अंडे देकर मानसून की अच्छी बारिश के शुभ संकेत दिए हैं। यहां आने वाले डाक्टर से लेकर कारोबारी इन अंडों को देखकर अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
चार अंडे दिए हैं इसलिए धूप से तप रही जमीन को ठंडी करने के लिए चार महीने बारिश हो सकती है, ऐसी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 26 जून से मानसून की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की तरह मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में टिटहरी के अंडों से मानसून की बारिश का अनुमान लगाया जाता है। कई किताबों में भी इसका उल्लेख है। टिटहरी का प्रजनन काल मई से अगस्त तक होता है, टिटहरी अधिकतम चार अंडे देती है। 18 से 21 दिन में चूजे बाहर निकल आते हैं।
पर्यावरणविद डा शरद गुप्ता ने बताया कि खेल गांव में फुटबाल के मैदान के पास ऊंचाई पर टिटहरी ने चार अंडे दिए हैं। टिटहरी जितने अंडे देती है, उतने ही महीने बारिश होती है ऐसा माना जाता है। ऊंचाई पर अंडे देने पर ज्यादा बारिश होती है और जमीन पर अंडे देने पर कम। अंडे किस तरह से रखे हैं इससे भी अनुमान लगाया जाता है।
ये भी पढ़ेंः Seventh Pay Scale: सातवां वेतनमान न पाने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, यूपी सरकार ने महंगाई भत्ता...
टिटहरी के चार अंडों में से दो अंडे का आगे का हिस्सा आसमान की तरफ है, यह अनुमान है कि दो महीने तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने 26 जून से मानसून की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, टिटहरी के अंडों से लगाए गए अनुमान के तहत अक्टूबर तक बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः UP News: वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा या मुनाफा कमाने वालों की अब खैर नहीं, यूपी सरकार जल्द ला रही नई नीति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।