Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2022 पर आगरा में पुलिसकर्मियों का मार्च पास्ट, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2022 संजय प्लेस शहीद स्मारक से निकाला मार्च पास्ट। पुलिस लाइन में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ली राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।
By Ali AbbasEdited By: Tanu GuptaUpdated: Mon, 31 Oct 2022 02:15 PM (IST)
आगरा, जागरण संवाददाता। सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अरुण चंद सहित अन्य अधिकारियों की संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक से परेड को हरी झण्डी दिखा कर मार्चअप किया।
संजय प्लेस, शहीद स्मारक पर सहयोगियों के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी।
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसी तरह जनपद के सभी कार्यालयों/थानों पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।यह भी पढ़ेंः Breaking:मेट्रो ट्रैक के जैक के रिंग से युवक को लगी चोट, एटीएम की केबिन का शीशा टूटा
परेड के दौरान घुड़सवार पुलिसकर्मी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।