Sawan Ka Somwar: आगरा के प्राचीन बल्केश्वर महादेव मंदिर में भगवान भाेले की आराधना; जलाभिषेक संग गूंजे जयकारे, तस्वीरें
Sawan Ka Somwar Agra News प्राचीन बल्केश्वर महादेव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ है। यहां जलाभिषेक करने के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर और काशी विश्वनाथ के मंदिर के जैसी जलधारी की व्यवस्था की है। ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। यहां बेलपत्र का जंगल था जिसके बाद नाम बल्केश्वर महादेव मंदिर पड़ा था।
जागरण संवाददाता, आगरा। Sawan Ka Somwar; श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले भव्य मेले की औपचारिक शुरुआत रविवार को मेला उद्घाटन के साथ हो गई। शाम ढलते ही परिक्रमार्थियों के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान का जलाभिषेक किया।
सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंदिर के पर सोमवार को मध्य रात्रि 12 बजे खुलेंगे। मेले के लिए मंदिर के साथ पूरे बल्केश्वर क्षेत्र में की गई आकर्षक विद्युत सजावट से वह अलग ही छठा बिखरता रहा।
मंदिर पर जलाभिषेक करने पहुंचे शिवभक्त।
रात 12 बजे तक खुलेंगे कपाट
मंदिर महंत कपिल नागर ने बताया कि मेले के लिए मंदिर में भव्य सजावट की गई है। नगर परिक्रमा के बाद से प्रारंभ हुआ जलाभिषेक का क्रम दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। मंदिर के पट सोमवार रात्रि 12 बजे तक खुलेगे। सोमवार को सुबह पांच बजे बल्केश्वर महादेव की आरती हुई, अभिषेक दोपहर तीन बजे तक होंगे। शाम को पांच बजे बाबा का शृंगार कर भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। रात्रि 10 बजे शयन आरती होगी। मंदिर के पट रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे।जलाभिषेक करने उमड़ रही भक्तों की भीड़।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।