Sawan: कैलाश महादेव मंदिर मेला आज, कावंड़ियों के लिए लागू नहीं होगी टोकन व्यवस्था; सोमवार को आगरा में छुट्टी
आगरा के चारों कोनों पर भगवान भोले नाथ का वास है। सावन के हर सोमवार पर प्रसिद्ध शिवालयों में मेला लगने की प्राचीन परंपरा है। तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर में आयोजन होगा। यहां भगवान शिव के दो शिवलिंग स्थापित हैं जिन्हें कैलाश पर्वत से भगवान परशुराम और उनके पिता लेकर आए थे। इस मंदिर के किनारे यमुना नदी प्रवाहित होती है।
जागरण संवाददाता, आगरा। श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर पर भव्य मेला लगेगा। इसके लिए सिकंदरा चौराहा से लेकर मंदिर तक झूले और विभिन्न दुकानें सज चुकी हैं। मेले का उद्घाटन रविवार शाम पांच बजे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। रात्रि दो बजे मंगला आरती के बाद पहली कांवड़ से गंगाजल भगवान शिव को अर्पित करके मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कांवड़ियों के लिए कोई टोकन नहीं लगाया जाएगा, उन्हें मंदिर में सीधे प्रवेश मिलेगा।
महंत गौरव गिरि ने दी जानकारी
कैलाश महादेव मंदिर के महंत गौरव गिरि ने बताया कि रविवार को शाम पांच बजे मंदिर में भगवान के जलाभिषेक के बाद मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद रात्रि 12 बजे से अभिषेक होंगे। रात्रि दो बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पांच द्वारों में से तीन से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी, जिनमें एक द्वार से सिर्फ कांवड़ियों को सीधे प्रवेश दिया जाएगा। उनके लिए मंदिर में कोई टोकन व्यवस्था नहीं रखी गई है।
महंत गौरव गिरि ने बताया कि दूसरे द्वार से सिर्फ महिलाओं और तीसरे द्वारा से सिर्फ पुरुषों को प्रवेश मिलेगा। शेष दो द्वारा से निकासी की व्यवस्था रहेगी। रविवार रात्रि दो बजे से कांवड़ चढ़ाई जाएंगी। व्यवस्थाएं बनाए रखने को मंदिर की परिक्रमा बंद रहेगी।
मंदिर में नहीं होगा भंडारा
मंदिर परिसर में भंडारा आयोजन नहीं होगा, न ही डीजे या साउंड आदि को प्रवेश दिया जाएगा। इन्हें मंदिर के एक किमी दूर रखा जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था भी एक मंदिर से एक किमी दूर रखी गई है। दोपहिया वाहन व बुजुर्गों को मंदिर से 150 मीटर पूर्व रोका जाएगा।
सोमवार 12 बजे होगी शयन आरती
बुजुर्गों और बच्चों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। सोमवार 12 बजे होगी शयन आरती रविवार रात्रि में मंगला आरती में बाबा का भांग से शृंगार किया जाएगा और उन्हें पेडे, घेवर और बेलपत्र का भोग लगाया जाएगा। सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे आरती और भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। रात्रि 10 बजे आरती के बाद मध्यरात्रि 12 बजे शयन आरती के बाद पट बंद किए जाएंगे।ये भी पढ़ेंः Bareilly News: रिश्वत मांगने वाली सीओ डा. दीपशिखा का तबादला, गोंडा पीएसी में बनाई सहायक सेना नायक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।